जमुई में पेड़ से लटका मिला पिता का शव, बेटे ने मां पर लगाया हत्या का आरोप…

Jamui Crime News: जमुई के चीहरा थाना क्षेत्र के बरमोरिया गांव में बरगद पेड़ से लटकता हुआ माले कार्यकर्ता का शव रविवार की सुबह बरामद हुआ है. बरामद शव की पहचान बरखुटिया निवासी 36 वर्षीय छोटेलाल मरांडी के रूप में हुई है.

By Abhinandan Pandey | July 15, 2024 8:56 AM
an image

Jamui Crime News: जमुई के चीहरा थाना क्षेत्र के बरमोरिया गांव में बरगद पेड़ से लटकता हुआ माले कार्यकर्ता का शव रविवार की सुबह बरामद हुआ है. बरामद शव की पहचान बरखुटिया निवासी 36 वर्षीय छोटेलाल मरांडी के रूप में हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही चीहरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई अस्पताल भेज दिया. पुलिस द्वारा घटनास्थल से मृतक के मोबाइल सहित कई सामान बरामद किया गया है. वहीं, मृतक के बेटे ने अपने ही मां पर हत्या का आरोप लगा दिया है.

मृतक के बेटे ने घटना से संबंधित क्या कहा?

मृतक के बेटे राजेश मरांडी ने बताया कि उसके पिताजी शुक्रवार को घर से सुबह 8:00 बजे बरमोरिया जाने की बात कह कर निकले, लेकिन वह घर नहीं लौटे. रविवार की सुबह बरमोरिया से किसी ने खबर दी कि छोटेलाल मरांडी को मारकर बरमोरिया कमार टोला के पास बरगद के पेड़ में टांग दिया गया है. हम लोग दौड़े हुए वहां गए तो देखें कि पिता का शव बरगदग के पेड़ में गमछा से फंदा बना कर लटका हुआ है.

बेटे ने आगे बताया कि पिताजी और मां में संबंध ठीक नहीं था. अप्रैल 2024 में वह घर से किसी दूसरे व्यक्ति के साथ भाग भी गई थी. इसका आवेदन चीहरा थाने को भी दिया गया था.

ये भी पढ़ें: Banka पंजवारा-धोरैया मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन ने दो लोगों को कुचला, मौके पर हुई मौत

मां सहित पांच लोगों पर हत्या का आरोप

आगे मृतक के बेटे ने कहा कि गांव में कुछ लोगों से भूमि विवाद भी चल रहा है. वे लोग मेरे पिताजी को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे. वहीं, उसने थाने में आवेदन देकर मां सहित गांव के पांच लोगों पर योजना बनाकर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है.

इधर, बरमोरिया गांव में मौजूद रहने के बावजूद मृतक की पत्नी का घटनास्थल पर नहीं पहुंचने को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सभी आरोपों पर जांच कर रही है.

Exit mobile version