बिहार: जमुई में 20 फीट गहरे नदी में गिरी CRPF जवानों से भरी बस, चार लोग घायल, दो की स्थिति गंभीर, जानें अपडेट
बिहार के जमुई में सोमवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि जमुई जिले के सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर CRPF 215 बटालियन वाहन अनियंत्रित होकर खपरिया पुल से नीचे करीब 20 फीट गहराई में गिर गयी. हादसे में चार जवान घायल हुए हैं. सहयोगी जवानों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बिहार के जमुई में सोमवार की रात एक भीषण सड़क (Jamui Road Accident) हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि जमुई जिले के सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर CRPF 215 बटालियन का वाहन अनियंत्रित होकर खपरिया पुल से नीचे करीब 20 फीट गहराई में गिर गयी. हादसे में चार जवान घायल हुए हैं. सहयोगी जवानों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें से दो जवानों की हालत काफी गंभीर थी. ऐसे में उन्हें तुरंत पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हादसा कैसे हुआ इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.
जमुई पुलिस लाइन से चकाई जा रहे थे जवान
बताया जा रहा है कि सभी जवान जमुई पुलिस लाइन के थे. घायल जवानों की पहचान अनीश सिंह, संतोष यादव, सुबु राज और सीटी यलमो के रुप में हुई है. घायल जवान ने बताया कि सभी जवान जमुई पुलिस लाइन से चकाई जा रहे थे. खपरिया पुल के पास अचानक सामने से आ रही एक गाड़ी के कारण बस को साइड करना पड़ा. इससे बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गयी. घटना की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि खपरिया पुल के समीप सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन से होने वाली टक्कर को बचाने के क्रम में ये हादसा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read: बिहार: आरा में छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, इंस्पेक्टर सहित छह पुलिसकर्मी जख्मी
पहले भी पुल पर हुए हैं हादसे
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल पर अक्सर हादसे होते रहते हैं. इसका कारण पुल की चौड़ाई कम होना बतायी जा रही है. हाल ही में इस पुल पर एक साथ दो मोटर साइकिल सवार हादसे का शिकार हो गए थे. सीआरपीएफ जवानों के साथ हुए हादसे की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है. मामले में अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.