14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: जमुई में दो साल की बच्ची से दरिंदगी, कचरे के ढेर में मिला शव, एक व्यक्ति गिरफ्तार

बिहार के जमुई में दिलदहला देने वाली घटना सामने आयी है. सोमवार से गायब एक दो साल की बच्ची का शव मंगलवार को मिला है. आशंका जतायी जा रही है बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी है.

Bihar Crime News: बिहार के जमुई में दिलदहला देने वाली घटना सामने आयी है. सोमवार से गायब एक दो साल की बच्ची का शव मंगलवार को मिला है. आशंका जतायी जा रही है बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. बताया जा रहा है कि गायब बच्ची की तलाश परिजनों के द्वारा किया जा रहा था. इसी क्रम में खैरमा मुहल्ले में बस स्टैंड के पास कचरे के ढ़ेर से बच्ची का शव बरामद किया गया. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कचरा चुनने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. बच्ची के गले पर निशान हैं. ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि गला दबाकर बच्ची की हत्या की गयी है. हालांकि, मेडिकल जांच के बाद ही दुष्कर्म को लेकर स्थिति साफ होगी. पुलिस ने मामले में कुछ बोलने से मना कर दिया. घटना के बाद से परिजनों और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. परिजनों का आरोप है कि बच्ची की गायब होने की सूचना पुलिस को पहले ही दी गयी थी. मगर, त्वरित कार्रवाई नहीं की गयी.

Also Read: बिहार में आज से होगी प्री मानसून की बारिश, पटना समेत इन जिलों में बदल गया मौसम का मिजाज, जानें ताजा अपडेट

पिता ने सोमवार को दर्ज कराया था केस

मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि उन्होंने सोमवार को ही, थाने में केस दर्ज कराया था. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि रंजीत मांझी (25) ने उनकी बेटी को अगवा किया है. आरोपी रंजीत मांझी शराबी प्रवृति का व्यक्ति है. पुलिस ने घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि बच्ची के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. दुष्कर्म की आशंका जतायी जा रही है. मगर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें