19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई में बैठकर यूपी के रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी को बनाया फ्रॉड का शिकार, पुलिस ने फिल्मी स्टाइट में धरा

जमुई में बैठकर उत्तर प्रदेश के एक रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी को साइबर ठगी का शिकार बनाने वाले एक मास्टरमाइंड को सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आई साइबर सेल की स्पेशल टीम ने सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में छापेमारी कर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

जमुई में बैठकर उत्तर प्रदेश के एक रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी को साइबर ठगी का शिकार बनाने वाले एक मास्टरमाइंड को सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आई साइबर सेल की स्पेशल टीम ने सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में छापेमारी कर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. मामला उत्तर प्रदेश के गंगानगर गजरौला निवासी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी मेघराज सिंह के खाते से 10 लाख से अधिक रुपए उड़ाने का है. इसमें उत्तर प्रदेश के साइबर क्राइम थाना मुरादाबाद की पुलिस ने जमुई पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की.

रविवार रात में पहुंची थी पुलिस

पुलिस बीते रविवार देर शाम ही जमुई पहुंच गई थी. इस दौरान पुलिस ने सबसे पहले जिले के झाझा थाना क्षेत्र के आकाटांड़ गांव में छापेमारी कर रंजन कुमार, पिता महादेव दास नामक शख्स को गिरफ्तार किया. उसके बैंक अकाउंट के मिलान करने के बाद यह पाया गया कि मेघराज सिंह के खाते से जो पैसा ट्रांसफर किया गया था, वह रंजन के खाते पर ही किया गया था. इसके बाद रंजन को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई. तब उसने अपने गिरोह के कई सदस्यों का नाम बताया. रंजन की निशानदेही पर पुलिस ने देर रात सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में भी छापेमारी की और मामले की मास्टरमाइंड अजय कुमार मंडल, पिता सौदागर मंडल को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान अजय ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने कई अन्य साथियों का भी नाम बताया है. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. सोमवार की दोपहर मुरादाबाद पुलिस टाउन थाना के सहयोग से दोनों को अपने साथ लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गई.

बैंककर्मी बनकर किया था फोन

इस बाबत मुरादाबाद साइबर सेल के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि यूपी के गंगानगर गजरौला निवासी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी मेघराज सिंह को अजय कुमार ने बैंक कर्मी बनकर फोन किया था तथा उनके मोबाइल पर स्टेट बैंक का एप डाउनलोड करवाया. अजय के झांसे में आकर सेवानिवृत पुलिसकर्मी ने अजय के बताए अनुसार सारी चीजें की और झांसे में आकर उन्होंने आधार नंबर और मोबाइल में आए ओटीपी को भी अजय के साथ साझा कर लिया. ओटीपी बताते ही अजय कुमार मंडल ने अपने सहयोगी रंजन कुमार के खाते पर आठ लाख तथा लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मंगरार गांव निवासी विशाल कुमार के खाते पर दो लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये.

पैसे कटने का मैसेज आने पर फ्राड का चला पता

पैसे कटने का मैसेज जैसे ही मेघराज सिंह के फोन पर गया उन्हें पता चल गया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं. जिसके बाद बीते 9 सितंबर 2022 को गरजौला थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई तथा मुरादाबाद साइबर थाना में कांड संख्या 8/22 के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए मुरादाबाद की पुलिस जमुई पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. यह भी बता दें कि गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधियों ने अपने कई अन्य साथी का नाम बताया है. जिसमें लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मंगरार गांव निवासी विशाल कुमार, दौलतपुर निवासी मनोज मंडल, रंजीत मंडल सहित कई अन्य लोगों का नाम सामने आया है. पुलिस उन सब को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें