Bihar Crime News: गैंग्स ऑफ वासेपुर से लेकर लांडा गिरोह के गैंगस्टर तक, जो भी जमुई आया पकड़ा गया

Bihar Crime News: जमुई पुलिस की सक्रियता चर्चे में है. इतिहास और वर्तमान के पन्ने बताते हैं कि जो भी गैंगस्टर जमुई को सेफ जोन समझकर यहां आया वो यहीं से पकड़ा गया. गैंग्स ऑफ वासेपुर से लेकर लांडा गिरोह के गैंगस्टर तक यहां पकड़े जा चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2022 2:46 PM

गुलशन कश्यप, जमुई : बिहार-झारखंड सीमावर्ती इलाके में बसे घने जंगली क्षेत्र से आच्छादित जमुई जिले की उपयोगिता अपराधिक संगठनों के दृष्टिकोण लिए काफी मुफीद मानी जाती रही है. लेकिन बीते कुछ सालों में जमुई जिला पुलिस ने इस अवधारणा को ना सिर्फ खत्म किया है बल्कि बीते दिनों एक इंटरनेशनल गैंगस्टर को गिरफ्तार कर यह संदेश भी दिया है कि अपराधी जमुई को सेफ जोन समझने की गलती ना करें, अन्यथा पूरी दुनिया के नजरों से बच निकलने वाले अपराधियों को भी जमुई जिला पुलिस सलाखों के अंदर डाल देगी.

इंटरनेशनल शूटर को गिरफ्तार किया गया

बताते चलें कि छोटे-मोटे अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने वाली जमुई पुलिस ने बिना किसी टैक्टिकल सपोर्ट टीम के गैंग्स ऑफ वासेपुर से लेकर लखबीर सिंह लांडा गिरोह के इंटरनेशनल शूटर को गिरफ्तार कर अपना लोहा मनवा लिया है.

जमुई पुलिस का कांबिंग ऑपरेशन

जिस अपराधी को पकड़ने के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड, पंजाब की खुफिया एजेंसी, नारकोटिक्स एजेंसी सहित पंजाब पुलिस व कितनी एजेंसियां प्रयासरत थी उसे जमुई पुलिस ने महज तीन थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ कांबिंग ऑपरेशन कर अरेस्ट कर लिया था.

Also Read: Bihar Train News: बिहार में 1 अक्टूबर से बदले समय पर चलेगी सुपर समेत कई ट्रेनें, जानें नया टाइम टेबल
फहीम खान के गैंगस्टर भांजे को पकड़ा था

कुछ ऐसा ही वर्ष 2019 में देखने को मिला था, जब फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के सरदार खान के रियल लाइफ कैरेक्टर फहीम खान के गैंगस्टर भांजे को जमुई में पुलिस ने उसके 6 साथियों समेत गिरफ्तार किया था.

खड़सारी से पुलिस ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के अपराधियों को किया था गिरफ्तार

29 नवंबर 2019 को पुलिस ने झारखंड राज्य के धनबाद जिला के बहुचर्चित गैंग ऑफ वासेपुर के छह अपराधियों को सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त गांव के मो. अलाउद्दीन के घर 6 की संख्या में संदिग्ध युवक रुके हुए हैं तथा वह किसी संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.

सूचना पाकर तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया तथा पुलिस ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के सरगना मो. फहीम के भांजे मो. जियाउर रहमान सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. मो. जियाउर रहमान उर्फ गोपी के अलावे पुलिस ने धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना निवासी मो शकील तथा वासेपुर निवासी परवेज अंसारी, मो जियाउल हक उर्फ बंटी खान, मो अनवर अंसारी को भी गिरफ्त में लिया है. सभी अपराधियों पर अलग-अलग थाना में दर्जनों मामले दर्ज थे.

अच्छा काम कर रही है जमुई जिला पुलिस: एसपी

पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने कहा कि जमुई जिला पुलिस काफी अच्छा काम कर रही है. जैसा कि लखबीर सिंह लांडा गिरोह के गिरफ्तार हुए अपराधी ने पुलिस के समक्ष इस बात की स्वीकारोक्ति भी की थी कि वह जमुई में इसलिए छिपने ने आया था, क्योंकि उसे यह लगा था कि वह जमुई में बच जायेगा, पर जिला पुलिस ने अच्छा काम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version