14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: ‘काल मंडरा रहा है? टेररिस्ट बनाना हमारा काम, सेकेंड में बना देते हैं..’, थानेदार का वायरल वीडियो देखें

बिहार के जमुई जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक थानेदार चेतावनी देते दिख रहे हैं. किसी को चेतावनी देते हुए कह रहे हैं कि टेररिस्ट बनाना हमारा काम है और सेकेंड में टेररिस्ट बना देते हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Viral Video: बिहार में एक पुलिस पदाधिकारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिसकर्मी किसी पर बेहद गुस्से में दिख रहे हैं और चेतावनी देने के क्रम में ही विवादित बात बोल जाते हैं. ये वीडियो जमुई जिले के झाझा का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यूट्यूबर और प्रधानाध्यापक को थानेदार चेतावनी दे रहे हैं. हालाकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है.

थानेदार का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजेश शरण का बताया जा रहा है. जिसमें वो किसी को चेतावनी देते हुए कह रहे हैं कि काल मंडरा रहा है.. टेररिस्ट बनाना हमारा काम, दो मिनट में बना देते हैं. इस घटनाक्रम को किसी ने अपने फोन में वहीं रिकॉर्ड कर लिया. इससे थानेदार अंजान दिख रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से पुलिस महमके में भी चर्चाएं तेज है. वहीं वायरल वीडियो को लेकर एसपी डॉ शौर्य सुमन के द्वारा एसडीपीओ को जांच करने का निर्देश दिया गया है.

थानाध्यक्ष के विरोध में हो-हंगामा

उधर, मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के समीप मंगलवार को विभिन्न सामाजिक संगठन के सदस्यों ने पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजेश शरण के विरोध में हो-हंगामा किया. लोगों ने इसे लेकर वरीय पदाधिकारियों से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि थानाध्यक्ष राजेश शरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


एक सेकेंड में तुम्हें आतंकी बना देंगे… वीडियो का अंश

वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष राजेश शरण के द्वारा थाना आये एक फरियादी के साथ डांट-फटकार कर कहा जा रहा कि एक सेकेंड में तुम्हें आतंकी बना देंगे. एक पुलिस पदाधिकारी के द्वारा थाना आये लोगों के साथ अगर इस तरह का कृत्य किया गया है तो यह कहीं से न्यायोचित नहीं हो सकता है. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. आक्रोशित लोगों ने इसे लेकर वरीय पदाधिकारियों से मांग करते कहा कि इसपर संज्ञान लिया जाये और दोषी पदाधिकारी पर नियम संगत कार्रवाई की जाये.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें