जमुई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अलग-अलग जगहों से हथियार के साथ 2 गिरफ्तार, बड़ी घटना को देने वाले थे अंजाम

जमुई के संगथू गांव निवासी पप्पू मंडल के घर पुलिस की छापेमारी के दौरान हथियार बरामद किया गया. साथ ही अड़सार मार्ग के समीप से एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. जब उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार किया गया. तब उसके पास से एक अवैध हथियार बरामद हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2022 4:46 PM

जमुई. जमुई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सदर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से देसी व ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने कुल 3 हथियार बरामद किया है.

पुलिस ने की छापेमारी

मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि जमुई सदर थाना कांड संख्या 30/22 के फरार अभियुक्त सदर थाना क्षेत्र के संगथू गांव निवासी सुरेंद्र मंडल उर्फ पप्पू मंडल के घर पर पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई थी. उन्होंने बताया कि मामले में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम बनाई गई तथा उसके घर को चारों तरफ से घेराबंदी कर छापेमारी किया गया.

किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे

छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर की जब तलाशी ली तब घर के अंदर बरामदे में लगे टेबल के नीचे बने तहखाने से दो देसी कट्टा बरामद किया गया. हालांकि इस दौरान घर से 4 लोग कूदकर भाग निकले. हालांकि पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार युवक की पहचान पटना जिला के मोकामा थाना क्षेत्र के कन्हैयापुर निवासी नीतीश कुमार पिता धीरज कुमार के रूप में किया गया है. उसने पूछताछ के दौरान बताया कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पप्पू मंडल ने उसे बुलाया था. इस दौरान उसके पास से दो देशी कट्टा बरामद किया गया है.

गिरफ्तार युवक के पास मिला अवैध हथियार

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जमुई थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक श्यामल किशोर साह के द्वारा सुबह में गश्ती की जा रही थी. इस दौरान अड़सार मार्ग इस में स्थित लोहरा गांव के ईदगाह के समीप से एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. जब उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार किया गया. तब उसके पास से एक अवैध हथियार बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान जमुई सदर थाना क्षेत्र के बरुअट्टा गांव निवासी मोहन मांझी पिता लालू मांझी के रूप में किया गया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, मलयपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार, डीआईयू (तकनीकी शाखा) के पदस्थापित कर्मी व पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

जमुई से गुलशन कश्यप

Next Article

Exit mobile version