21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई पुलिस ने चार माह से फरार फर्जी राजस्व कर्मचारी को लखीसराय से पकड़ा, पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे

मुख्य आरोपित फर्जी राजस्व कर्मचारी सिया शरण की गिरफ्तारी को जमुई पुलिस एक बड़ी कामयाबी मान रही है. पुलिस ने लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र से सियाशरण यादव को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद दिखने लगी है.

जमुई. करीब चार माह पहले जमुई जिला मुख्यालय में फर्जी राजस्व कार्यालय के खुलासे के बाद फरार चल रहा फर्जी राजस्व कर्मचारी को आखिरकार जमुई पुलिस ने लखीसराय से पकड़ा गया है. मामले के मुख्य आरोपित फर्जी राजस्व कर्मचारी सिया शरण की गिरफ्तारी को जमुई पुलिस एक बड़ी कामयाबी मान रही है. पुलिस ने लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र से सियाशरण यादव को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद दिखने लगी है.

कई लोगों के नाम सामने आने की उम्मीद

सियाशरण यादव की गिरफ्तारी के बाद शहर में एक बार फिर से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि अब और भी कई बड़े लोगों का नाम इसमें सामने आएगा. बताते चलें कि सिया शरण यादव के द्वारा अनुचित तरीके से लोगों को लाभ पहुंचाने तथा अपने किसी खास व्यक्ति के द्वारा फर्जी तरीके से अंचल कार्यालय का संचालन करवाने का भी आरोप है. पुलिस गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी से पूछताछ कर रही है.

चार माह पहले हुआ था फर्जी कार्यालय का खुलासा

गौरतलब है कि बीते 1 सितंबर को जमुई जिला मुख्यालय के बाईपास रोड स्थित एक किराए के लॉज में फर्जी तरीके से चलाए जा रहे अंचल कार्यालय में छापेमारी कर अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने एक फर्जी राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया था. बीते 1 सितंबर 2023 को अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने जिला मुख्यालय के बायपास रोड स्थित एलआईसी ऑफिस के पास जंगी सिंह लॉज में छापेमारी कर अशोक यादव को गिरफ्तार किया था.

इन चीजों की हुई थी बरामदगी

इस मामले में छापेमारी दल ने मौके से राजस्व कर्मचारी का डिजिटल सिग्नेचर, लैपटॉप, मोबाइल फोन, 36 लगान रसीद, 20 हजार रुपए नकद, चौड़ीहा, अगहरा तथा दौलतपुर पंचायत के गैरमजरुआ जमीन से संबंधित पंजी, राजस्व कर्मचारी के समक्ष दाखिल आपत्ति संबंधी पंजी, रजिस्टर टू की मूल प्रति, अंचल कार्यालय जमुई का डॉकेट तथा अवैध वसूली संबंधित दो डायरी बरामद किया था.

Also Read: बिहार: SDO-BDO बनकर लोगों को ठगने वाला पासवान गिरोह धराया, ढाबा चलाने वाला सरगना बन गया करोड़पति

पुलिस कर रही कुल 14 लोगों के खिलाफ जांच

मामले में एएसडीएम मनोज कुमार सिंह के बयान के आधार पर सदर थाने में अशोक यादव और संबंधित राजस्व कर्मचारी सियाशरण यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस इसकी जांच कर रही थी. जिनके करीब 4 महीने बाद पुलिस ने लखीसराय जिले के चांदन थाना क्षेत्र के रेबटा गांव से सिया शरण यादव को गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि इस पूरे मामले में बरामद डायरी से कई लोगों के नाम भी सामने आए थे तथा पुलिस 14 लोगों के खिलाफ जांच कर रही थी. सियाशरण यादव की गिरफ्तारी के बाद उन सभी लोगों पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है.

जांच के बाद ही नामों का होगा खुलासा

अभी इस मामले में पुलिस बहुत कुछ बताने से बच रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि फर्जी रूप से अंचल कार्यालय का संचालन करने के मामले में जमुई सदर थाना कांड संख्या 541/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसमें सिया शरण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में जांच की जा रही है और जिन भी लोगों का नाम इसमें सामने आएगा और उनके विरुद्ध साक्ष्य मिलेंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इसमें अंचलाधिकारी सहित कई अन्य लोगों का नाम भी सामने आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें