जमुई के बड़ीबाग नदी घाट से पुलिस ने बालू से लदे एक ट्रैक्टर को किया जब्त, चालाक भागने में रहा सफल
Jamui news: खैरा पुलिस ने अवैध बालू उत्खनन को लेकर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने किऊल नदी के बड़ीबाग घाट से बालू से लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया है.
जमुई: खैरा पुलिस ने सोमवार की देर रात अवैध बालू उत्खनन को लेकर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने किऊल नदी के बड़ीबाग घाट से बालू से लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. हालांकि इस दौरान ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा.
अवैध बालू खनन के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
खैरा थाना थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताता कि अवैध बालू ट्रैक्टर को जब्त कर मालिक व चालक की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही.उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर अवैध बालू खनन को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान किऊल नदी के बड़ीबाग घाट से बालू से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है और थाना लाया गया है.
हजारों की भैंस की चोरी
वहीं, खैरा थाना के ही आमीन पथ पर स्थित यादव टोला में चोरों ने दो दुधारू भैंसों की चोरी कर ली. गांव के सुबोध यादव ने बताया कि अपने घर के आगे सड़क के किनारे रोज दिन की तरह रविवार को भी भैंस को बांधा था. सुबोध यादव ने बताया कि रविवार की देर रात में खाना खाकर सोने चले गये थे. जब सुबह मवेशियों को चारा देने उठे तो देखा कि मेरी भैंस नहीं है. तब अगल-बगल खोजबीन किया मगर कुछ भी पता नहीं चल पाया. उन्होंने बताया कि मेरी भैंस की कीमत 75 से 80 हजार रुपये के आसपास होगी. इस संबंध में सुबोध यादव ने बताया कि हमने थाना में आवेदन दिया है.