24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui में कुख्यात अपराधी को पुलिस ले जा रही थी कोर्ट, ढीली थी हथकड़ी, खोलकर हो गया फरार

Jamui जिला सत्र न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया एक अपराधी बुधवार को फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. फरार कैदी की पहचान लक्ष्मीपुर थाना निवासी कुख्यात अपराधी राम रतन पांडेय उर्फ ददबा के रूप में किया गया है.

Jamui जिला सत्र न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया एक अपराधी बुधवार को फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. फरार कैदी की पहचान लक्ष्मीपुर थाना निवासी कुख्यात अपराधी राम रतन पांडेय उर्फ ददबा के रूप में किया गया है. वो लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर का निवासी है और उस पर वर्तमान में कई सारे मामले दर्ज हैं. कई कांडों के आरोपित दादबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद बुधवार को आर्म्स एक्ट के एक मामले में पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट हाजत में रखा गया था. इसके बाद एडीजे चतुर्थ के न्यायालय में उसकी पेशी होनी थी.

आर्म्स एक्ट में होनी थी पेशी

आरोपी को जब कोर्ट हाजत से हथकड़ी लगा कर ले जाया जा रहा था, तब उसने ढीली हथकड़ी का लाभ उठा कर अपना हाथ छुड़ा लिया और भाग निकला. बताते चलें कि राम रतन पांडेय उर्फ ददबा पर लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 15/19, 50/19, 99/20, 173/20, 436/20, 110/21, 111/21, 201/21 तथा कटोरिया थाना कांड संख्या 181/20 सहित कई मामले दर्ज हैं. जिसमें लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 111/21 में आर्म्स एक्ट के मामले में बुधवार को उसकी पेशी होनी थी. इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फिलहाल उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही फरार अपराधी को गिरफ्तार कर लेगी.

पहले भी भाग चुके हैं कई अपराधी

यह भी बता दें कि जमुई न्यायालय परिसर से कैदियों के भागने की यह पहली घटना नहीं है. पहले भी यहां से कई कैदी फरार हो चुके हैं, जिसमें टनटन मिश्रा, रमेश हेंब्रम सहित कई ऐसे खूंखार कैदियों का नाम शामिल है. कई अपराधी कोर्ट हाजत से सुरंग बनाकर फरार निकलने में कामयाब हुए तो कुछ ने बम धमाकों से पूरे कोर्ट परिसर को दहला कर अपने भागने का रास्ता बनाया था. बहरहाल एक और कैदी के कोर्ट से फरार होने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है.

रिपोर्ट: गुलशन कश्यप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें