Jamui Road Accident: गंगरा मोड़ के पास पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, सड़क पर हो गयी दर्दनाक मौत

Jamui Road Accident: थाना क्षेत्र के गिद्धौर झाझा मुख्य राजमार्ग पर गंगरा मोड़ के निकट गिद्धौर की ओर से तीव्र गति से झाझा की ओर जा रहे एक पिकअप वाहन द्वारा झाझा की ओर से लौट रहे एक व्यक्ति कीबाइक में आमने सामने से जोरदार टक्कर मार दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2022 5:14 PM

Jamui Road Accident: थाना क्षेत्र के गिद्धौर झाझा मुख्य राजमार्ग पर गंगरा मोड़ के निकट गिद्धौर की ओर से तीव्र गति से झाझा की ओर जा रहे एक पिकअप वाहन द्वारा झाझा की ओर से लौट रहे एक व्यक्ति कीबाइक में आमने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया व सड़क किनारे कुछ दूरी पर जा गिरा. घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों की माने तो घायल व्यक्ति की पहचान मौरा गांव निवासी सदानंद झा के रूप में हुई है. इधर मुख्य राजमार्ग पर हुए इस सड़क दुर्घटना की सूचना घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा गिद्धौर पुलिस को दी गयी.

पुलिस पिकअप को कब्जे में लिया

सड़क पर जा रहे आमलोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में अवर निरीक्षक हरेराम पासवान द्वारा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घटना को अंजाम देने वाले पिकअप वाहन नंबर बीआर 46जी 9548 को कब्जे में ले लिया. वहीं घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण नव युवकों की मदद से दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग सदानंद झा को इलाज हेतु दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार कर उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई में रेफर कर दिया गया.

सदर में हो रहा पोस्टमार्टम

घायल व्यक्ति को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज को लेकर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी. इधर घटना के बाद से मृतक के परिजनों में मातम का माहौल व्यपात है. वहीं मुख्य राजमार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर गिद्धौर पुलिस द्वारा छानबीन जारी है. मृतक व्यक्ति का परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

रिपोर्टः गुलशन कुमार कश्यप

Next Article

Exit mobile version