जमुई. जिलेभर में लगातार प्रचंड गर्मी व लगभग 20 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही गर्म पछुआ हवा ने लोगों का दिन में घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है. मौसम विभाग ने भी जिले में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. हीट वेव से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल में 10 बेड का हीट वेब बनाया है. मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 44 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच तेज पछुआ हवा भी आम जनजीवन को लू की चपेट में ले रही है. अभी एक सप्ताह तक मौसम की तल्खी जारी रहने का मौसम पूर्वानुमान है. इन परिस्थितियों में सदर अस्पताल प्रबंधन ने हीट वेव वार्ड का इंतजाम किया है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि फिलहाल अभी तक लू से पीड़ित कोई मरीज नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ही हीट वेव वार्ड में भर्ती मरीजों का इलाज करेंगे.
विशेष वार्ड को बनाया गया सुविधा युक्त:
हीट वेव वार्ड को पूरी तरह से सुविधायुक्त बनाया गया है. उक्त वार्ड में एसी लगाए गये हैं, जबकि प्रति बेड पंखे की भी व्यवस्था है. यहां हीट वेव की चपेट में आने वाले मरीजों की तीमारदारी के लिए 24 × 7 की सेवा उपलब्ध करायी जाएगी. उपाधीक्षक ने बताया कि तात्कालिक रूप से हीट वेव वार्ड की शुरुआत कर दी गयी है, लेकिन इन दिनों मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. इसको लेकर उम्मीद की जा रही है कि मई महीने में पहले सप्ताह के आखिर तथा दूसरे सप्ताह के मध्य से ही लू के शिकार मरीज पहुंच पाएंगे. इन परिस्थितियों में यह संभावना है कि आगामी 15 मई के बाद इस लू वार्ड की उपयोगिता बढ़ सकती है दवाओं का भरपूर स्टॉक है. उन्होंने बताया कि हीट वेव से पीड़ित मरीजों को तुरंत इलाज की जरूरत पड़ती है, इसलिए अलग व सुविधायुक्त वार्ड शुरू कर दिया गया है.बढ़ती गर्मी में दिनचर्या में बदलाव की है जरूरत:
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि बढ़ती गर्मी में दिनचर्या में बदलाव की जरूरत है. उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए तेज धूप में जाने से बचना चाहिये. खूब पानी पी कर ही कहीं बाहर निकलना चाहिए. जरूरी न हो तो नहीं निकलें. जितना हो सके तरल पदार्थ का सेवन करें. जैसे-पानी, जूस और आम का पन्ना, जलजीरा, छाछ आदि. थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहें. तरबूज, खीरा-ककड़ी को अपने डाइट में शामिल करें, तेल-मसाले वाले भोजन से परहेज करें, ताजा व स्वच्छ भोजन करें शरीर को डिहाइड्रेट न होने दें, हल्के रंग के सूती कपड़े ही पहनें, धूप में बिना छाता या बिना खुद को ढंके नहीं निकलें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है