चेक डैम के पानी में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत
चरकापत्थर थाना क्षेत्र के घुटवे गांव के समीप की घटना
सोनो. चेक डैम के जमा पानी में दोस्तों के साथ स्नान कर रहे एक दस वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी. घटना चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत केशो फरका पंचायत के घुटवे गांव के समीप उमतहवा जोरिया में मंगलवार के शाम की है. मृतक बालक घुटवे गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह का पुत्र सुधांशु कुमार है. वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय घुटवे में वर्ग चार का छात्र था. घटना की सूचना मिलते ही चरकापत्थर थाना से एसआइ राकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भिजवा दिया. चाचा शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सुधांशु घुटवे में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ता था. मंगलवार को भी वह पढ़ने के लिए स्कूल गया था, छुट्टी होने पर शाम में अपने दोस्तों के साथ वापस घर आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में उमतहवा जोरिया में बने चेक डैम में अपने कुछ दोस्तों के साथ स्नान करने के लिए चला गया. अपना स्कूल बैग साथी लड़के को देकर वह चार पांच दोस्तों के साथ चेक डैम की ओर चला गया. स्नान के बाद जब लड़के बाहर निकले तब सुधांशु को वहां नहीं पाया, जबकि स्नान से पूर्व खोल कर रखे गसे सुधांशु के कपड़े वहीं पत्थर पर पड़े थे. अनहोनी की आशंका से बच्चे दौड़कर गांव पहुंचे और सारी बात बतायी. जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और डैम में उतरकर पानी में सुधांशु की खोज करने लगे. थोड़ी ही देर बाद ग्रामीणों को चेक डैम में जमा पानी की तलहटी में सुधांशु मिला. उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. बालक की मौत से ग्रामीण मर्माहत हैं, जबकि परिवार सदस्यों में कोहराम मच गया है. बेहद साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुरेन्द्र सिंह अवाक थे. अभी डेढ़ माह पूर्व ही उनकी एक 12 वर्षीय पुत्री का भी निधन हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है