जमीन में दबा कर रखा 100 किलो महुआ बरामद
रविवार देर रात पुलिस ने खैरा थाना क्षेत्र के खड़हुई गांव में जमीन में गाड़कर व पाइप में छुपा कर रखा गया 100 किलो महुआ के साथ शराब निर्माण में इस्तेमाल किया जाने वाला गुड़ बरामद किये हैं.
खैरा. थाना क्षेत्र में शराब धंधे के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. एक दिन पहले ही पुलिस ने खैरा के ललमटिया गांव में 700 किलो महुआ बरामद किया था. तो अगले ही दिन बीते रविवार देर रात पुलिस ने खैरा थाना क्षेत्र के खड़हुई गांव में जमीन में गाड़कर व पाइप में छुपा कर रखा गया 100 किलो महुआ के साथ शराब निर्माण में इस्तेमाल किया जाने वाला गुड़ बरामद किये हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने खड़हुई गांव में कार्रवाई करते हुए जमीन में गाड़ कर रखा करीब 100 किलो महुआ बरामद किया है. वहीं शराब निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले गुड़ को भी बरामद कर उसे नष्ट कर दिया गया है. पुलिस ने बाइक से छह लीटर देसी शराब बरामद की है. इस मामले में शराब तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी शराब कारोबारी को चिन्हित कर उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है