बाल विवाह के खिलाफ अभियान में 10 हजार लोगों ने लिया हिस्सा- मो. गुलरेज
बाल विवाह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तटवासी समाज न्यास ने जमुई जिले में विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया. जानकारी देते हुए तत्वासी समाज न्यास काउंसलर मो. गुलरेज ने बताया कि जिले में चलाये गये इन अभियान में करीब 10 हजार लोग शामिल हुए.
जमुई. बाल विवाह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तटवासी समाज न्यास ने जमुई जिले में विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया. जानकारी देते हुए तत्वासी समाज न्यास काउंसलर मो. गुलरेज ने बताया कि जिले में चलाये गये इन अभियान में करीब 10 हजार लोग शामिल हुए. उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को गति देना और इस कुप्रथा को समाप्त करना है. तटवासी समाज न्यास ने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से अब तक जिले में 120 बाल विवाह रुकवाने में सफलता पायी है. संगठन ने कहा कि यह अभियान बाल विवाह के खात्मे की दिशा में निर्णायक कदम साबित होगा.
बाल विवाह की रोकथाम के लिए लोगों ने ली शपथ
अभियान को महिलाओं, बच्चों, सरकारी अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और शिक्षकों ने भाग लिया. विवाह से जुड़े सभी हितधारकों जैसे पुरोहितों, मौलवियों, हलवाइयों, बैंड-बाजा वालों और प्रिंटिंग प्रेस मालिकों ने शपथ ली कि वे बाल विवाह संपन्न कराने में कोई सहयोग नहीं करेंगे. तटवासी समाज न्यास ””””जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन”””” नामक 250 से अधिक गैरसरकारी संगठनों के गठबंधन का हिस्सा है. यह संगठन देश में बाल अधिकारों के संरक्षण और बाल सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहा है. तटवासी समाज न्यास के निदेशक कन्हैया कुमार सिंह ने कहा कि यह अभियान देश की बेटियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास है. जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के संस्थापक भुवन ऋभु ने इसे सामाजिक कुप्रथा को जड़ से खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया. इस जागरूकता रैली ने समाज को बाल विवाह के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया और बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का आह्वान किया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है