बिहार : जमुई में हथियार के साथ 9 नक्सली गिरफ्तार

जमुई:बिहारकेजमुई में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 3/4 जून की रात्रि के लगभग 2 बजे चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नैनीपत्थर असरखो जंगल से नक्सली रामदेव कोड़ा, गोपाल भुल्ला, मदन भुल्ला, सुनिल मरांडी, श्याम सोरेन, झाकी मुर्मु, सोनम हासदा, कारु राय तथा अर्जुन कोड़ा को 12 पीस पाईप बम, एक पीस केन बम तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 8:27 PM

जमुई:बिहारकेजमुई में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 3/4 जून की रात्रि के लगभग 2 बजे चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नैनीपत्थर असरखो जंगल से नक्सली रामदेव कोड़ा, गोपाल भुल्ला, मदन भुल्ला, सुनिल मरांडी, श्याम सोरेन, झाकी मुर्मु, सोनम हासदा, कारु राय तथा अर्जुन कोड़ा को 12 पीस पाईप बम, एक पीस केन बम तथा 70 मीटर बिजली तार और चार बैट्री के साथ गिरफ्तार किया है.

उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली सुरंग यादव और सिद्धु कोड़ा अपने अपने दस्ता के साथ चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नैनीपत्थर असरखो जंगल में एकत्र हुआ है. इसके पश्चात एक छापामारी टीम का गठन किया गया, जिसमें सीआरपीएफ 215 के कमांडेंट अमरेंद्र कुमार, एएसपी अभियान डीएन पांडेय, 215 बटालियन के उप कमांडेंट राधेश्याम मीणा, एसएसबी के उप कमांडेंट संतोष कुमार समेत दर्जनों पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया.

पुलिस को जंगल में देख कर ये लोग भागने लगे लेकिन पुलिस ने इन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया. सभी पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि हमलोग नक्सली सुरंग यादव और सिद्धु कोड़ा दस्ता के सदस्य हैं और हमलोग पुलिस को घेर कर विस्फोटक बम से उड़ा कर मारने की योजना बना रहे थे. इन सबों के खिलाफ चरकापत्थर थाना में कई मामला दर्ज है. मौके पर दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version