जमुई : उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप आर पुदलकट्टी और दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आर लक्ष्मणन ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से राजस्व संग्रहण की समीक्षा की.इस दौरान इन्होंने राजस्व बढाने के लिए उपभोक्ताओं के घर घर जाकर आन स्पॉट बिलिंग करने और बकाया बिल की वसूली करने का निर्देश दिया.साथ ही 3 हजार से अधिक बकायेदारों का लाईन काटने और सभी उपभोक्ताओं को नया बिजली कनेकशन देने का भी निर्देश दिया.
इसके अलावे विद्युत बिल में मौजूद गड़बड़ी को पंचायत व गांव स्तर पर भी शिविर लगाकर सुधार करने और सभी सरकारी विभागों को बकाया बिल की राशि जमा करने हेतु अनुरोध करने का भी निर्देश दिया. जिन विभागों के पास विद्युत बिल की राशि बकाया है उन्हें अविलंब आवंटन मंगाने हेतु पत्र लिखने का निर्देश दिया.साथ ही बताया कि सभी सरकारी विभागों में प्रथम चरण में दो से तीन माह के भीतर प्री-पेड मीटर लगाया जायेगा.इस अवसर पर विद्युत कार्यपालक अभियंता सुबोध कुमार,सहायक विद्युत अभियंता जमुई दिलीप कुमार,सहायक विद्युत अभियंता झाझा राकेश कुमार दुबे,सहायक विद्युत अभियंता सिकंदरा समर कुमार आदि मौजूद थे.