234 अभ्यर्थी हुए चयनित
आयोजन. नियोजन सह मार्गदर्शन मेला में उमड़े छात्र प्रभारी अपर समाहर्ता सह उप विकास आयुक्त श्री शर्मा ने कहा कि सरकार के द्वारा बेरोजगारी दूर करने के लिए जिला स्तर पर नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है जमुई : श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय की ओर से स्थानीय प्लस […]
आयोजन. नियोजन सह मार्गदर्शन मेला में उमड़े छात्र
प्रभारी अपर समाहर्ता सह उप विकास आयुक्त श्री शर्मा ने कहा कि सरकार के द्वारा बेरोजगारी दूर करने के लिए जिला स्तर पर नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है
जमुई : श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय की ओर से स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के परिसर में बुधवार को जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में किया गया.कार्यक्रम का उदघाटन प्रभारी अपर समाहर्ता सह उप विकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा, श्रम अधीक्षक दिवाकर दूबे,सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई व जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए प्रभारी अपर समाहर्ता सह उप विकास आयुक्त श्री शर्मा ने कहा कि सरकार के द्वारा बेरोजगारी दूर करने के लिए जिला स्तर पर नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है ताकि इस मेला में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवा युवती विभिन्न कंपनियों के काउंटर पर संपर्क करके अपनी शिक्षा के अनुसार नौकरी प्राप्त कर सकें.उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र में रोजगार के सीमित अवसर हैं
इसलिए सरकार अब बेरोजगारी दूर करने के लिए निजी कंपनियों को भी बढावा दे रही है.इस बाबत जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मेला में कुल 14 कंपनियों ने भाग लिया और सुरक्षा गार्ड,कार्यालय सहायक,हेल्पर समेत विभिन्न पदों के लिए लगभग 448 युवा युवतियों से आवेदन लिया गया और 234 लोगों का चयन अलग अलग पदों के लिए किया गया.इस अवसर पर लिपिक शंकर कुमार महतो,गौतम कुमार तांती,डाटा इंट्री आपरेटर अनोज कुमार समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे.