जमुई से नक्सली सुनील दास गिरफ्तार
लक्ष्मीपुर(जमुई) : स्थानीय पुलिस ने एसएसबी जवानों के साथ थाना क्षेत्र के धमनकुंडा जंगल क्षेत्र से हार्डकोर नक्सली को एक केन बम व डेटोनेटर के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली की शिनाख्त लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ही मटिया मोहनपुर निवासी सुनील दास के रूप में की गयी है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष जमुई […]
लक्ष्मीपुर(जमुई) : स्थानीय पुलिस ने एसएसबी जवानों के साथ थाना क्षेत्र के धमनकुंडा जंगल क्षेत्र से हार्डकोर नक्सली को एक केन बम व डेटोनेटर के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली की शिनाख्त लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ही मटिया मोहनपुर निवासी सुनील दास के रूप में की गयी है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष
जमुई से नक्सली…
दुबे देव गुरु ने बताया कि सुनील की गिरफ्तारी बुधवार देर शाम उस समय हुई जब वह किसी घटना का अंजाम देने के लिए जंगल में अपने अन्य साथी का इंतजार कर रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त जंगल में सर्च अभियान चलाया. पुलिस को देखते ही सुनील भागने का प्रयास करने लगा. तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया. इस दौरान पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक केन बम व डेटोनेटर भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष देवगुरु ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया है
कि संगठन के लोग बारूदी सुरंग लगा कर पुलिस पार्टी को उड़ाने की तैयारी में थे. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सुनील दास वर्ष 2009 में मलयपुर लक्ष्मीपुर सड़क निर्माण में लगे पोकलेन को जलाने का आरोपित भी है. पुलिस को उसकी तलाश वर्षों से थी.