ले जा रहे थे अस्पताल, घायलों ने मारपीट कर 25 हजार छीन लिये

झाझा : थाना क्षेत्र के डुमरमो गांव का प्रदीप साह ने रजला गांव के अरविंद यादव समेत अन्य दो लोगों पर मारपीट कर 25 हजार नकद व एक अंगूठी छीन लेने का आरोप लगाया है. इस बाबत पीड़ित ने थाना में आवेदन दिया है. पीड़ित ने बताया कि वह स्टैंड से ऑटो चलाता है. काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 5:32 AM

झाझा : थाना क्षेत्र के डुमरमो गांव का प्रदीप साह ने रजला गांव के अरविंद यादव समेत अन्य दो लोगों पर मारपीट कर 25 हजार नकद व एक अंगूठी छीन लेने का आरोप लगाया है. इस बाबत पीड़ित ने थाना में आवेदन दिया है. पीड़ित ने बताया कि वह स्टैंड से ऑटो चलाता है. काम कर वह घर जा रहा था. कुम्हेनी डैम के आगे आरोपी समेत दो और लोग सड़क किनारे गिरा हुआ था तथा घायल भी था. गाड़ी रोककर सबको झाझा अस्प्ताल लाने लगा. इसी बीच जब रजला क्रॉसिंग के पास पहुंचे तो सभी मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगा. पिटाई करने के बाद उनलोगों ने मेरे पास रखा 25 हजार नगद व सोने की अंगूठी ले लिया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिद्धेश्वसर पासवान ने बताया कि छानबीन जारी है.

Next Article

Exit mobile version