20 से 22 तक जमुई में माॅनसून देगा दस्तक
जमुई : आगामी 20 से 22 जून के बीच मानसून के जमुई पहुंचने की संभावना है. 15 जून से लेकर 24 जून तक लोगों को गरमी से राहत नहीं मिलेगी. उक्त जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र खादीग्राम के वैज्ञानिक डा चंचल कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 15 जून को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री व अधिकतम […]
जमुई : आगामी 20 से 22 जून के बीच मानसून के जमुई पहुंचने की संभावना है. 15 जून से लेकर 24 जून तक लोगों को गरमी से राहत नहीं मिलेगी. उक्त जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र खादीग्राम के वैज्ञानिक डा चंचल कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि 15 जून को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री व अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहेगा. 16, 17 व 18 जून को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री व अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहेगा. 19 जून को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री व अधिकतम तापमान 36 डिग्री, 20 जून को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री व अधिकतम तापमान 33 डिग्री, 21 जून को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री व अधिकतम तापमान 32 डिग्री रहने की संभावना है.
22 जून को न्यूनतम तापमान 26 व अधिकतम तापमान 31 डिग्री, 23 व 24 जून को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री व अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना है. 19 जून से लेकर 23 जून तक बारिश होने की भी संभावना है.