सफल नहीं होंगे नक्सलियों के मंसूबे
ऑपरेशन त्रिनेत्र . मारे गये नक्सली पीएलजीए के सदस्य, होती रहेगी कार्रवाई ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत हुए मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने व छह के घायल होना पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है. पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि नक्सलियों के मंसूबे को किसी भी कीमत पर सफल होने नहीं दिया जायेगा. […]
ऑपरेशन त्रिनेत्र . मारे गये नक्सली पीएलजीए के सदस्य, होती रहेगी कार्रवाई
ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत हुए मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने व छह के घायल होना पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है. पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि नक्सलियों के मंसूबे को किसी भी कीमत पर सफल होने नहीं दिया जायेगा.
जमुई : शनिवार की रात्रि थाना क्षेत्र के बरमसिया, कुमारतरी व गुरमाहा जंगल में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली का शिकार हुआ नक्सली पीएलजीए का सदस्य है. उक्त जानकारी देते हुए 131 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट सचिदानंद मिश्रा बताते हैं कि पुलिस के हत्थे चढ़ा नक्सली में एक छत्तीसगढ़ का है जबकि दूसरा झारखंड का गुरिल्ला दस्ता का सदस्य है. उन्होंने बताया कि यह आपरेशन आगे भी जारी रहेगा. पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. इस ऑपरेशन का नाम त्रिनेत्र रखा गया था.
इसमें करीब पांच से छह नक्सली गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. जिसे नक्सली दस्ता के सदस्य जंगल का लाभ उठाकर ले भागा है. उन्होंने बताया कि इस अभियान में सीआरपीएफ 131 बटालियन के कप्तान राकेश कुमार, एसटीएफ, जिला बल के साथ कोबरा बटालियन के कुल पांच टीम को लगाया गया था. जिसमें दो टीम को रिजर्व रखा गया था. उन्होंने बताया कि ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. जिसे पुलिस के द्वारा विफल किया गया है. कमांडेंट श्री मिश्रा ने बताया कि नक्सलियों के मंसूबे को किसी भी कीमत पर सफल होने नहीं दिया जायेगा.