10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में नहीं हैं महिला चिकित्सक तीन डॉक्टर से ली जाती है 24 घंटे सेवा

खैरा : राज्य सरकार सुबे में स्वास्थ्य सेवा सुलभ कराने को लेकर लाखों रुपए खर्च कर रही है. इसके बावजूद ग्रामीण इलाकों के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और कर्मचारियों का अभाव के कारण आम लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मात्र तीन डॉक्टरों के सहारे सातों दिन […]

खैरा : राज्य सरकार सुबे में स्वास्थ्य सेवा सुलभ कराने को लेकर लाखों रुपए खर्च कर रही है. इसके बावजूद ग्रामीण इलाकों के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और कर्मचारियों का अभाव के कारण आम लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मात्र तीन डॉक्टरों के सहारे सातों दिन 24 घंटे सेवाएं ली जा रही हैं.

स्वास्थ्य केंद्र पर महिला चिकित्सक के नहीं रहने के कारण महिला रोगियों को प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर तो है लेकिन कोई टेक्नीशियन के नहीं होने के कारण सर्जरी करने में भी काफी परेशानियां आती हैं. वही लैब टेक्निशन नहीं होने के कारण यूरिन टेस्ट, ब्लड टेस्ट आदी करने के लिए टीबी लैब टेक्नीशियन का सहारा लेना पड़ता है. अस्पताल में ड्रेसर नहीं होने के कारण घायल रोगियों को ड्रेसिंग करने के समय उहापोह की स्थिति बन जाती है. प्रसुतियों के लिए अस्पताल में तैनात एएनएम व चतुर्वर्गीय कर्मचारियों से ड्रेसिंग का काम लिया जाता है.

बताते चलें कि उक्त अस्पताल पर 22 पंचायतों का बोझ होने के कारण प्रतिमाह यहां औसतन मरीजों की संख्या 3 से 4 हजार तक होती हैं. जिनको आए दिन सब प्रकार की समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में जहां प्रतिमाह 3 से 4 हजार तक रोगी जाते हैं उनमें प्रसुतियों की संख्या भी बड़ी मात्रा में होती है तथा महिला रोगी की संख्या म आधी से अधिक होती है.परंतु बावजूद इसके उक्त अस्पताल में एक भी महिला चिकित्सक कार्यरत नहीं है.कारणवश स्थिति यह हो जाती है कि महिला रोगी अपनी परेशानियां पुरुष चिकित्सक को खुल कर नहीं बता पाती.वही प्रसूतियों को भी इलाज के दौरान कठिनाइयां होती हैं.अस्पताल में प्रतिमाह 9 तारीख को मनाया जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना कार्यक्रम के दौरान किसी दूसरे अस्पताल से महिला चिकित्सक को अतिथि के तौर पर बुलाना पड़ता है.जो महिलाओं को विस्तृत जानकारी दे पाती हैं.ऐसा नहीं है कि उक्त अस्पताल में महिला चिकित्सकों का पदस्थापन कभी नहीं किया गया परंतु स्थिति कुछ ऐसी बनी कि वर्तमान में एक भी महिला चिकित्सक अस्पताल में कार्यरत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें