बाबुओं के मोहल्ले में भी जलजमाव
समस्या . बंबई कॉलोनी में जलजमाव ने लिया विकराल रूप, बढ़ी परेशानी जमुई में जलजमाव की स्थिति गंभीर हो गयी है. परेशान लोग प्रशासन से लगातार जलजमाव से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं. शहर के िबहारी व बंबई मोहल्ले की स्थिति नारकीय हो गयी है. बारिश से पहले ही गड्ढों में जमा पानी […]
समस्या . बंबई कॉलोनी में जलजमाव ने लिया विकराल रूप, बढ़ी परेशानी
जमुई में जलजमाव की स्थिति गंभीर हो गयी है. परेशान लोग प्रशासन से लगातार जलजमाव से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं. शहर के िबहारी व बंबई मोहल्ले की स्थिति नारकीय हो गयी है. बारिश से पहले ही गड्ढों में जमा पानी लोगों के घरों तक जाने लगा है.
जमुई : शहर में इन दिनों जलजमाव की समस्या से लोग काफी परेशान हैं. अमूमन शहर के अलग-अलग मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति देखने को मिल जाती है. लोग इस समस्या से उबरने को लेकर लगातार मांग भी करते रहे हैं. लेकिन शहर का एक मोहल्ला ऐसा भी है जहां लोगों को इस समस्या से निजात देने वाले बाबू भी इसी समस्या से ग्रसित होकर निवास कर रहे हैं. यह हाल है शहर के बिहारी मोहल्ले और बंबई कॉलोनी मोहल्ले का. यूं तो कहने का दोनों ही मोहल्ले शहर के पोर्श इलाके कहे जाते हैं.
परंतु इन इलाकों की भी स्थिति कुछ बेहतर नहीं है. बताते चलें कि उक्त मोहल्ले में जिले के भिन्न-भिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारियों का निवास स्थान है. परंतु इन मोहल्लों में जलजमाव ने अपना स्थाई डेरा बना लिया है. आलम यह है की बारिश से पहले ही गड्ढों में जमा पानी लोगों के घरों तक जाने लगा है. बरसात आने के बाद स्थिति क्या होगी इसका अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है.
जलजमाव से त्रस्त हुए मोहल्ले के लोग
शहर के मुंबई कॉलोनी में जलजमाव ने क्या रूप ले लिया है यह तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है. स्थिति यह हो चली है की घर से निकलने तक की जगह इस मोहल्ले के लोगों को नहीं बची है. स्थानीय निवासी बताते हैं कि इस समस्या को लेकर वह कई बार पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटा चुके हैं. परंतु जल निकासी को लेकर अब तक कोई आसार नजर नहीं आ रहे. बीते नगर परिषद चुनावों के बाद एक आस जगी थी कि नए जनप्रतिनिधि चुनकर आएंगे वह इस समस्या से निजात दिलाएंगे. लेकिन नए जनप्रतिनिधियों के आने के बाद भी स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. वही सबसे दुखद बात यह है की जहां जिले के तमाम आलाधिकारियों का डेरा है उस स्थिति में जलजमाव की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है. बावजूद इसके प्रशासन और जनप्रतिनिधि पहल नहीं कर रहे.
लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल
बंबई कॉलनी में जलजमाव से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. अमूमन सफाई पसंद शहरवासी अब जलजमाव के कारण घरों से नहीं निकल सकते. लोगों ने किसी तरह मिट्टी लगाकर पैदल यात्रा करने लायक जगह बना कर अपना संपर्क शहर से बनाया हुआ है. परंतु बस एक बारिश में उनकी यह कोशिश पर भी पानी फिर जायेगा. और उनका संपर्क शहर से कट जायेगा. वहीं लगातार जलजमाव से मच्छर व दुर्गंध पनपने लगी है. जिससे लोगों का रहना मुश्किल होने लगा है.
जमुई में जलजमाव की स्थिति गंभीर हो गयी है. परेशान लोग प्रशासन से लगातार जलजमाव से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं. शहर के िबहारी व बंबई मोहल्ले की स्थिति नारकीय हो गयी है. बारिश से पहले ही गड्ढों में जमा पानी लोगों के घरों तक जाने लगा है.