करंट से तीन गायों की गयी जान
खैरा : थाना क्षेत्र के बेला गांव में सोमवार को नदी किनारे ग्यारह हजार वोल्टेज का विद्युत तार टूटकर गिर गया. जिसके संपर्क में आकर तीन गायों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बेला गांव स्थित नदी किनारे ग्यारह हजार वोल्ट का विद्युत तार गुजरा हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तार जमीन के […]
खैरा : थाना क्षेत्र के बेला गांव में सोमवार को नदी किनारे ग्यारह हजार वोल्टेज का विद्युत तार टूटकर गिर गया. जिसके संपर्क में आकर तीन गायों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बेला गांव स्थित नदी किनारे ग्यारह हजार वोल्ट का विद्युत तार गुजरा हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तार जमीन के बहुत नजदीक से गुजरा हुआ था.
जो अचानक सोमवार को टूट गया. इसमें वहां चर रही गायें उसकी चपेट में आ गयी और मौके पर ही तीनों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद मवेशी पालक बेला निवासी नवल साव और उसका परिवार हताश हो गया है. क्योंकि पेशे से किसान नवल की रोजगार का जरिया मवेशीपालन ही था. इधर नवल और उसके परिजनों ने विद्युत विभाग से मुआवजे की मांग की है.