लालीलेबार के पुरनिया महादलित टोला की घटना
Advertisement
वज्रपात से चार मवेशियों की मौत
लालीलेबार के पुरनिया महादलित टोला की घटना सोनो : चरकापत्थर थाना क्षेत्र अन्तर्गत लालीलेबार पंचायत के कैरी गांव के समीप पुरनिया महादलित टोला मे हुए वज्रपात में चार मवेशियों की मृत्यु हो गयी. घटना मंगलवार की शाम तब हुई जब मवेशी गांव के पूरब बहियार में घास चर रहा था. दोपहर बाद तेज बारिश के […]
सोनो : चरकापत्थर थाना क्षेत्र अन्तर्गत लालीलेबार पंचायत
के कैरी गांव के समीप पुरनिया महादलित टोला मे हुए वज्रपात में चार मवेशियों की मृत्यु हो गयी. घटना मंगलवार की शाम तब हुई जब मवेशी गांव के पूरब बहियार में घास चर रहा था. दोपहर बाद तेज बारिश के बीच हुए वज्रपात में दो बैल, एक गाय व एक बछडा की मौत मौके पर ही हो गयी. इस घटना में मवेशी चराने वाला बच गया. दरअसल बारिश शुरू होते ही चरवाहा भागकर घर आ गया.
उपरोक्त जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया सुंदरलाल सिंह ने बताया कि वज्रपात की इस घटना में पुरनिया गांव निवासी गुसल मांझी का एक बैल, गणपत मांझी का एक बैल व घुटर मांझी का एक गाय और एक बछडा की मौत मौके पर ही हो गयी. मुखिया श्री सिंह ने बताया कि जिन तीन लोगों के मवेशी इस घटना में मृत हुए है वे बेहद गरीब हैं. इस हादसे से हुआ नुकसान इन मजदूर परिवार के लिए ज्यादा है. लिहाजा प्रशासन से मदद की गुहार लगायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement