राइफल व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

पूर्व नक्सली प्रकाश यादव की अगुवाई में बन रही थी योजना झाझा : पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे एक अपराधी को रेगुलर राइफल, दो जिंदा कारतूस के साथ बनजमा के जंगल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सहिया गांव निवासी बीरेंद्र यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 5:51 AM

पूर्व नक्सली प्रकाश यादव की अगुवाई में बन रही थी योजना

झाझा : पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे एक अपराधी को रेगुलर राइफल, दो जिंदा कारतूस के साथ बनजमा के जंगल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सहिया गांव निवासी बीरेंद्र यादव के रूप में किया गया है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने बताया कि सूचना मिली कि बनजमा जंगल मे पूर्व नक्सली प्रकाश यादव के नेतृत्व में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का दीपक तांती अपने अन्य साथी के साथ बनजमा जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से जमा हुआ है. तभी एएसपी अभियान डीएन पांडेय के नेतृत्व में सीआरपीएफ 215 के सहायक कमांडेंट के सुदर्शन,
एसएसबी 16 के सहायक कमांडेंट एसएच चौहान, एसटीएफ के इंस्पेक्टर ए के राय सहित थाना के नीरज ठाकुर, दिनेश कुमार, सुमंत कुमार सहित पुलिस जवानों के साथ सर्च अभियान चलाया गया. पुलिस की भनक मिलते ही वे लोग भागने लगा. पुलिस खदेड़ कर पुलिस ने बीरेंद्र यादव को पकड़ लिया. पुलिस उसके निशानदेही पर एक रेगुलर राइफल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. थानाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर रही है.

Next Article

Exit mobile version