कहीं पानी के लाले, तो कहीं नाला ओवरफ्लो
लापरवाही : जमुई स्टेशन पर समस्याओं की भरमार से यात्रियों को टेंशन रेलवे स्टेशन जमुई अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. स्टेशन परिसर में जगह-जगह गंदगी की भरमार लगी है. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जमुई स्टेशन पर जिले के कुल दस प्रखंडों समेत दूसरे जिले के लोग भी […]
लापरवाही : जमुई स्टेशन पर समस्याओं की भरमार से यात्रियों को टेंशन
रेलवे स्टेशन जमुई अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. स्टेशन परिसर में जगह-जगह गंदगी की भरमार लगी है. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जमुई स्टेशन पर जिले के कुल दस प्रखंडों समेत दूसरे जिले के लोग भी रेल यात्रा के लिए आते हैं. एक प्लेटफॉर्म पर पानी की कमी है, तो दूसरे प्लेटफार्म पर नल का पानी नाले से बह रहा है. साफ-सफाई के अभाव में प्रतीक्षालय की स्थिति बैठने लायक नहीं है, तो पूरे प्लेटफॉर्म पर कहीं पंखे की सुविधा नहीं है. महिलाएं व वृद्धों को इन समस्याओं से ज्यादा परेशानी होती है. वहीं रेलवे विभाग की लापरवाही से स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लग रहा है.