अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त
जमुई : बीते सोमवार की रात जिले के बरहट थाना की पुलिस ने जमुई-मुंगेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनगामा गांव के समीप से अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है. जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इस दौरान सभी वाहन चालक मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि तीनों […]
जमुई : बीते सोमवार की रात जिले के बरहट थाना की पुलिस ने जमुई-मुंगेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनगामा गांव के समीप से अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है. जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इस दौरान सभी वाहन चालक मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि तीनों जब्त ट्रैक्टर वाहन लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के खीरभोजना निवासी रामबली यादव, मटिया निवासी सुधीर यादव और ऑटो यादव का हैं. इस मामले में कांड़ संख्या 39/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.