पुलिस गश्ती पार्टी पर किया था हमला
सोनो : नक्सली सुरंग यादव पर सोनो थाने में यूं तो महज दो कांड ही दर्ज हैं, लेकिन ये दोनों कांड ऐसे है जिसे शायद ही कोई भुला सके. आठ वर्ष पूर्व 23 अगस्त, 2009 की शाम सोनो चौक पर पुलिस गश्ती पार्टी पर नक्सलियों ने हमला कर एक पुलिस अधिकारी व चार जवानों की […]
सोनो : नक्सली सुरंग यादव पर सोनो थाने में यूं तो महज दो कांड ही दर्ज हैं, लेकिन ये दोनों कांड ऐसे है जिसे शायद ही कोई भुला सके. आठ वर्ष पूर्व 23 अगस्त, 2009 की शाम सोनो चौक पर पुलिस गश्ती पार्टी पर नक्सलियों ने हमला कर एक पुलिस अधिकारी व चार जवानों की हत्या कर उनके हथियार लूट लिया था. उस वक्त की इस बड़ी नक्सली वारदात में सुरंग यादव का भी नाम आया था. सोनो थाना कांड संख्या 120/09 के तहत दर्ज इस मामले का सुरंग आरोपित है.
यह घटना जहां पुलिस की लापारवाही से बड़ी क्षति मानी गयी थी, वहीं नक्सलियों के लिए यह बड़ी सफलता थी. भीड़भाड वाले इलाके में इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने की इस क्षेत्र की यह पहली घटना थी. इसके अलावा सोनो-खैरा मुख्य मार्ग के बलथर में बर्नार नदी पर बन रहे पुल में कार्य कर रहे 11 मजदूरों व तीन ग्रामीणों को अगवा करने के मामले में भी सुरंग का नाम था. एक नवंबर, 2011 की देर शाम सुरंग के नेतृत्व में नक्सलियों द्वारा छठ के एक दिन पूर्व मजदूरों को अगवा कर लिया था. इस घटना को लेकर सोनो थाना में दर्ज कांड संख्या 128/11 में भी सुरंग आरोपित था.