शराबी पति को जेल भिजवाने की लोग कर रहे सराहना बार-बार पत्नी से करता था झगड़ा भिजवा दिया जेल

खैरा : शराब बंदी का असर व्यापक रूप से पूरे बिहार में लागू है. शराबबंदी से सबसे बड़ी राहत और खुशी महिलाओं को हुई है. इसे पूर्ण रूप से लागू करवाने और सफल बनाने में स्त्रियों का बहुत बड़ा योगदान है. इसका एक उत्कृष्ट उदहारण शनिवार देखने को मिला, जब एक पत्नी ने अपने शराबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 3:29 AM

खैरा : शराब बंदी का असर व्यापक रूप से पूरे बिहार में लागू है. शराबबंदी से सबसे बड़ी राहत और खुशी महिलाओं को हुई है. इसे पूर्ण रूप से लागू करवाने और सफल बनाने में स्त्रियों का बहुत बड़ा योगदान है. इसका एक उत्कृष्ट उदहारण शनिवार देखने को मिला, जब एक पत्नी ने अपने शराबी पति को उसके अत्याचार से तंग आकर जेल भिजवाया. प्रखंड के सागदाहा गांव की शिक्षिका वीणा देवी ने अपने शराबी पति राजीव कुमार सिंह के व्यवहार से तंग आकर पुलिस के हवाले कर दिया.

वीणा द्वारा उठाये गये इस कदम की चर्चा क्षेत्र में हर तरफ हो रही है. जानकारी के अनुसार राजीव अपने पत्नी के मायके सागदाहा में ही रहता है. वह हमेशा वीणा से झगड़ा करता है. शराब पीने की बुरी लत ने उसके परिवार को बरबाद कर डाला पर उसने अपनी आदत नहीं बदली. बार-बार झगड़ा व कलह से आजिज पत्नी ने कई बार उसे समझाया लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ा. शनिवार को वीणा देवी ने थाने में दिये अपने आवेदन में बताया है कि उसके पति घर की जिम्मेवारी से हमेशा मुंह फेरे रहते हैं. घर-परिवार कैसे चलेगा, इसकी चिंता उन्हें नहीं रहती. दिए आवेदन में उसने कहा है कि उसका पति बांका जिला अंतर्गत शंभुगंज थाना क्षेत्र का रायपुरा निवासी राजीव कुमार सिंह अक्सर शराब पीकर आता है तथा मारपीट करता है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version