जलजमाव के बाद अब बीमारी की बारी

पानी निकला मगर कहीं पसरा है कीचड़, तो कहीं कचरे की भरमार जमुई : दो हफ्तों से कभी रुक-रुक कर तो कभी लगातार हो रही बारिश से पूरे शहर में जलजमाव हो गया था. जिससे शहर अघोषित टापू में तब्दील हो गया था. परंतु शनिवार शाम अधिकांश इलाकों को छोड़ दिया जाए तो कुछ एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 3:40 AM

पानी निकला मगर कहीं पसरा है कीचड़, तो कहीं कचरे की भरमार

जमुई : दो हफ्तों से कभी रुक-रुक कर तो कभी लगातार हो रही बारिश से पूरे शहर में जलजमाव हो गया था. जिससे शहर अघोषित टापू में तब्दील हो गया था. परंतु शनिवार शाम अधिकांश इलाकों को छोड़ दिया जाए तो कुछ एक इलाकों से पानी धीरे-धीरे निकल गया था. परंतु जिन जगहों से पानी की निकासी हो चुकी है उन जगहों पर अब एक नई समस्या उभरकर सामने आई है.
जलजमाव के दौरान नालियों से बह कर कीचड़ सड़क पर आ चुका है. जिस कारण सड़कों पर गंदगी की भरमार है. इसके साथ ही जिन जगहों पर बारिश का पानी जमा रह गया था वहां अब कचरे का अंबार लग गया है. जगह-जगह पर मुख्य सड़कों पर कचड़ा बजबजा रहा है. इसके विपरीत नगर परिषद की ओर से इन समस्याओं को दूर करने को लेकर कोई विशेष अभियान नहीं चलाया जा रहा है. स्थिति इतनी विकट है कि निगम अपने नियमिय सफाई को लेकर भी मृतप्राय बना हुआ है. जिस कारण शहर कीचड़ व जलजमाव की दोहरी मार झेलने को विवश है. जिस कारण शहरवासियों में नप को ले नाराजगी बढ़ती जा रही है.
सबसे अधिक परेशानी कृष्णपट्टी व बंबई कॉलोनी में : बारिश के बाद कृष्णपट्टी मोहल्ले को जाने वाली मुख्य सड़क पर भारी जलजमाव के बाद कचरा पसरा हुआ है. सड़क पर कीचड़ की हालत यह हो गई है कि वाहनों के टायर कीचड़ में धंस जा रहे हैं. परंतु इस ओर देखने की फुरसत नगर परिषद को नहीं है. वहीं साईं मंदिर जाने वाले रोड पर भी पानी जमा होने के बाद कचरा फैल गया है. नालियों से बहकर कीचड़ ने उस सड़क को भी अपनी आगोश में ले लिया है. कुछ यही स्थिति शहर के बंबई कॉलोनी की भी है. जहां बारिश के बाद जलजमाव के कारण शहर टापू में तब्दील हो गया है. देखा जाए तो शहर के अन्य भी कई मोहल्ले हैं. जिनमें जलजमाव व गंदगी से अब बीमारियां उत्पन्न होने का डर पैदा हो रहा है. परंतु अभी तक नगर परिषद का तवज्जो उन मोहल्लों की तरफ नहीं गया है.
नहीं हुआ चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव : यूं तो नगर परिषद बारिश पूर्व अपनी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ. जिस कारण शहर बारिश के दौरान जलजमाव की भारी समस्या से जूझ रहा है. परंतु बारिश के बाद भी शहर की इस भयावह स्थिति को देखते हुए भी नगर परिषद अभी तक हरकत में नहीं आ सका है. और जिन इलाकों से पानी निकल भी गया है वहां पर चुना और ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव तक नहीं किया जा सका है. जिस कारण अब धीरे-धीरे मच्छर पनपने की संभावना बढ़ रही है. और लोगों में बीमारियां कब जाने का खतरा भी बढ़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version