10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलने के काबिल नहीं रही जमुई-गिद्धौर मुख्य सड़क

गिद्धौर-जमुई एनएच 333ए हुआ तालाब में तब्दील वाहन चालकों को आवागमन करने में हो रही परेशानी. श्रावणी मेला को लेकर भी सड़क का नहीं हुआ मरम्मत लोगों ने जिला प्रशासन से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की गिद्धौर : जमुई-गिद्धौर एनएच 333 ए कि हालत इन दिनों बदतर होकर रह गयी है. गिद्धौर बाजार […]

गिद्धौर-जमुई एनएच 333ए हुआ तालाब में तब्दील

वाहन चालकों को आवागमन करने में हो रही परेशानी.
श्रावणी मेला को लेकर भी सड़क का नहीं हुआ मरम्मत
लोगों ने जिला प्रशासन से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की
गिद्धौर : जमुई-गिद्धौर एनएच 333 ए कि हालत इन दिनों बदतर होकर रह गयी है. गिद्धौर बाजार से जमुई की ओर जाने के क्रम में लगभग 500 मीटर की दूरी पर मुख्य सड़क पूर्णरूपेण क्षतिग्रस्त हो गयी है. बारिश का पानी जमा हो जाने से यह मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है. श्रावणी मेले को लेकर भी प्रशासन द्वारा इस सड़क की मरम्मत नहीं किये जाने से कांवरियाें को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहते हैं कि सावन मेला को देखते हुए अधिकारियों द्वारा सड़क व्यवस्था में सुधार नहीं करवाना समझ से परे है.
जिले के सोनो खैरा बाइपास सड़क पर नरियाना पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद से इस राजमार्ग पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है. वाहन का दबाव बढ़ने के कारण भी सड़क की हालत जर्जर हो गयी है. मुख्य राजमार्ग पर बने गड्ढाें के कारण इस सड़क पर आवागमन करना जटिल हो गया है. वाहन चालकों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बाजार के सड़क पर जलजमाव हो जाने के कारण स्थानीय दुकानदार भी परेशान हैं. बताते हैं कि इस मार्ग पर ही रतनपुर चौक के निकट पुलिया धंस जाने से भी वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रात में सड़क पर बना गड्ढा दुर्घटना का कारण बनने लगा है. क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से जर्जर सड़क की अविलंब मरम्मत करवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें