समावेशी शिक्षा कर्मियों ने की सांकेतिक हड़ताल
मांगों के समर्थन में की जम कर नारेजाबी जमुई : बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा प्रभाग के तहत कार्यरत संसाधन शिक्षक, प्रखंड साधनसेवी व पुर्नवास विशेषज्ञ ने राज्य नेतृत्व के आहवान पर जिला शिक्षा भवन में जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में धरना दिया. मौके पर जानकारी देते हुए समावेशी शिक्षा कर्मियों ने बताया […]
मांगों के समर्थन में की जम कर नारेजाबी
जमुई : बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा प्रभाग के तहत कार्यरत संसाधन शिक्षक, प्रखंड साधनसेवी व पुर्नवास विशेषज्ञ ने राज्य नेतृत्व के आहवान पर जिला शिक्षा भवन में जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में धरना दिया. मौके पर जानकारी देते हुए समावेशी शिक्षा कर्मियों ने बताया कि विगत पांच वर्षों से हमलोगों के मानदेय में कोई वृद्धि नहीं हुई है. हद तो तब हो गयी जब वित्तीय वर्ष 2016-17 में केंद्र सरकार द्वारा मानदेय में वृद्धि हेतु राज्य सरकार को बढाकर राशि उपलब्ध कराया गया. परंतु राज्य सरकार ने झुठा बहाना बना कर राशि को वापस कर दिया.
एक ओर केंद्र सरकार सभी विद्यालय के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए विशेष शिक्षा देने का प्रस्ताव ला रही है. वहीं दूसरी ओर राज्य में कार्यरत विशेष शिक्षक व पुर्नवास विशेषज्ञ की उपेक्षा की जा रही है. सरकार के इस लापरवाही भरे रवैये के कारण बाध्य होकर राज्य रिसोर्स टीचर्स एंड रिहेव प्रोफेसनल एसोसिएशन ने धरना व प्रदर्शन का आयोजन करने का निर्णय लिया है. अभी जिला व प्रमंडल स्तर पर हड़ताल किया जा रहा है. अगर हमारी मानदेय वृद्धि की एक सूत्री मांग को अगर एक अगस्त 2017 से नहीं लागू किया गया तो हमलोग धरना प्रदर्शन व तालाबंदी करने को बाध्य हो जायेगें. इस अवसर पर नरेंद्र कुमार, मनोज कुमार सिन्हा, विजय चौहान, राजकुमार, राकेश कुमार, कन्हैया सिंह, विजय कुमार आदि मौजूद थे.