आठ केंद्रों पर हुई सिपाही भर्ती परीक्षा, 1028 रहे अनुपस्थित
परीक्षा को लेकर किये गये थे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
जमुई. जिला मुख्यालय स्थित आठ परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती, 2024 की परीक्षा आयोजित की गयी. इस दौरान कुल 1028 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. गौरतलब है कि परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज परिसर, प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार, एसपीएस महिला कॉलेज जमुई प्लस टू हाई स्कूल जमुई, प्लस टू राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय जमुई, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई, राजकीय बेसिक स्कूल जमुई तथा प्लस टू हाई स्कूल मलयपुर में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 3500 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी. लेकिन 2472 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए तथा कुल 1028 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान केकेएम कॉलेज जमुई स्थित परीक्षा केंद्र में सबसे अधिक 213 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. जबकि प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार में 175, एसपीएस महिला कॉलेज जमुई में 147, प्लस टू हाई स्कूल जमुई में 144, प्लस 2 एसएस गर्ल्स हाई स्कूल जमुई में 123, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई में 89, राजकीय बेसिक स्कूल जमुई में 71 तथा प्लस टू हाई स्कूल मलयपुर में 66 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित कई वरीय अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ड्यूटी पर लगाया गया था. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से भी पुलिस पदाधिकारी को अलग-अलग परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी में तैनात किया गया था. परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस के द्वारा कड़े इंतजाम किया गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है