दुखद. बटिया घाटी के चिरेन पुल की घटना, अनियंत्रित ट्रक ने दो कांवरिया वाहनों में मारी टक्कर
Advertisement
महिला समेत ग्यारह कांवरिये हुए घायल
दुखद. बटिया घाटी के चिरेन पुल की घटना, अनियंत्रित ट्रक ने दो कांवरिया वाहनों में मारी टक्कर सोनो : एक अनियंत्रित ट्रक के द्वारा एक के बाद एक दो कांवरिया वाहन को ठोकर मारने से दोनों वाहनों के महिला समेत कुल ग्यारह कांवरिया घायल हो गये.घटना सोमवार की सुबह 7 बजे सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के […]
सोनो : एक अनियंत्रित ट्रक के द्वारा एक के बाद एक दो कांवरिया वाहन को ठोकर मारने से दोनों वाहनों के महिला समेत कुल ग्यारह कांवरिया घायल हो गये.घटना सोमवार की सुबह 7 बजे सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के बटिया घाटी स्थित चिरेन पुल पर हुई. ट्रक की ठोकर से कांवरियों से भरा बीआर2एम-2451 नंबर का सूमो विक्टा वाहन पुल से लगभग बीस फीट नीचे जा गिरा. इस पर सवार बोध गया के तारडीह गांव निवासी चार महिला समेत सात कांवरिया घायल हो गये जिसमे 25 वर्षीय सुजीत मांझी के सर पर गंभीर चोट आयी.
इस वाहन में कुल एक दर्जन कांवरिया सवार थे. सूमो को ठोकर मारने के बाद भागने के क्रम वही ट्रक आगे जा रहे बीआर 1 एजे-4710 नंबर के कांवरिया भरे एक पिकअप भान में भी ठोकर मार दिया जिससे पिकअप भान के पीछे बैठे कांवरिया को गंभीर चोटें आयी.इस वाहन में सफर करने वाले छपरा जिला के दिघवारा थाना अंतर्गत रायपट्टी गांव निवासी 40 वर्षीय अवधेश दूबे व 40 वर्षीय उर्मिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. दुर्घटना की सुचना मिलते ही सोनो पुलिस मौके पर पहुंची व अन्य कांवरियों व वाहन चालको की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो भेजा जहां प्रारंभिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल अवधेश दूबे व उर्मिला देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर
अस्पताल जमुई भेज दिया.वाहनों में ठोकर मारकर भाग रहे बीआर 06 जीए-0803 नंबर के मोतिहारी के ढाका निवासी ट्रक चालक राकेश यादव को पुलिस ने घाटी से पकड लिया जबकि ट्रक का खलासी फरार हो गया. पुल के नीचे गिरे टाटा सूमो वाहन के चालक सह वाहन मालिक गया के खपरियामा निवासी धर्मेन्द्र कुमार व इस वाहन की यात्री बोधगया के तारडीह निवासी कांवरिया मोनी देवी उर्फ़ मुन्नी ने घटना के सन्दर्भ में बतायी कि पूजा करके देवघर से आने के क्रम में बटिया घाटी में सडक पर तैनात पुलिस ने ट्रक को रुकने का इशारा किया. लेकिन ट्रक पुलिस के पास बिना रुके तेजी से आगे बढने लगा. इस बीच सूमो वाहन चिरेन पुल पर पहुंच गया था.
तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने सूमो में जोरदार टक्कर मारा जिससे सूमो पुल के नीचे जा गिरा.इधर गिरफ्तार ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि उसके ट्रक का ब्रेक काम नही कर रहा था हलांकि जांच में ब्रेक सही पाया गया.चालक ने पुलिस को बताया कि ट्रक पर कस्टम का सामान लदा हुआ है.विदित हो कि दो दिन पूर्व बीते शनिवार की रात्रि पैलवाजन पुल व बेलाटांड पुल पर दो बस दुर्घटनाग्रस्त होकर पुल के नीचे गिर गये थे. जिसमे एक महिला कांवरिया की मौत हो गयी थी. जबकि चार दर्जन कांवरिया घायल हुए थे. लगातार हो रही दुर्घटना से क्षेत्र के लोग चिंतित है.
1. अवधेश दूबे (40) पिता-रघुनाथ दूबे, साकिन-रायपट्टी, दिघवारा
2. उर्मिला देवी (40) पति- रमेश प्रसाद, साकिन-रायपट्टी,दिघवारा
3. काशी ठाकुर (65) पिता-स्व राजेंद्र ठाकुर, साकिन-चकनूर,दिघवारा
4. चन्द्रावती देवी (45) पति-कन्हैया प्रसाद, साकिन-चकनूर, दिघवारा
5. लक्ष्मिनिया देवी (35) पति-बिनोद मांझी साकिन-तारडीह, बोधगया
6. संगीता देवी (30) पति-उमेश कुमार साकिन-तारडीह , बोधगया
7. मोनी देवी (30) पति-नवल मांझी साकिन-तारडीह, बोधगया
8. निरंजन कुमार (17) पिता- नवल मांझी साकिन-तारडीह बोधगया
9. राजकुमार मांझी(30) पिता-नारायण मांझी- साकिन-तारडीह, बोधगया
10. सोनी देवी ( 65) पति- विष्णु मांझी साकिन-तारडीह , बोधगया
11. सुजीत मांझी (25) पिता- महेश मांझी साकिन-तारडीह, बोधगया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement