दस किलो गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

चंद्रमंडीह/सोनो : थाना क्षेत्र के चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर मंगलवार अहले सुबह पटना मोड़ के पास स्काॅर्पियो से ले जा रहे दस किलो गांजा के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु तथा अवर निरिक्षक विद्यानंद प्रसाद सैप जवानों के साथ चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर पटना मोड़ के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 5:25 AM

चंद्रमंडीह/सोनो : थाना क्षेत्र के चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर मंगलवार अहले सुबह पटना मोड़ के पास स्काॅर्पियो से ले जा रहे दस किलो गांजा के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु तथा अवर निरिक्षक विद्यानंद प्रसाद सैप जवानों के साथ चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर पटना मोड़ के पास वाहन जांच कर रहे थे.

इसी दौरान एक स्कॉर्पियो की जांच के दौरान उसमें गांजा मिला. इस बाबत श्री यादवेंदु ने बताया कि चालक बंटी शुक्ला ने पुछताछ के दौरान बताया कि उक्त स्कॉर्पियो धनबाद निवासी राजु रवानी की है. सोनो थाना क्षेत्र के शंकरपुर कहरडीह निवासी अरुण रवानी तथा अनिल गुप्ता स्काॅर्पियो पर लगभग दस किलो गांजा लादकर धनबाद से सोनो ले जा रहा था. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि उपरोक्त तीनो गांजा तस्कर को पुलिस हिरासत में रखा गया है. बुधवार सुबह न्यायिक हिरासत में जमुई भेजा जायेगा.

निशानदेही पर युवक गिरफ्तार : चंद्रमंडीह पुलिस थानाध्यक्ष विजय कुमार यदुवेंदु के नेतृत्व में सोनो स्थानीय मुख्य बाजार से कारू भगत नामक एक छोटे व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है. चंद्रमंडीह पुलिस द्वारा मंगलवार को जब्त गांजा की डिलीवरी कारू को ही की जानी थी.
और गिरफ्तार कारोबारियों ने पुछताछ में गांजा कि डिलीवरी कारू को करने की बात कही हो. फिलवक्त पुलिस चालक व अन्य दोनों गांजा कारोबारियों से गहन पूछताछ कर रही है.
चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर पटना मोड़ के पास स्कॉर्पियो चेकिंग के दौरान पकड़ाये

Next Article

Exit mobile version