लछुआड़ से चार का अपहरण, एक को मार डाला
सिकंदरा (जमुई). अपराधियों ने गुरुवार की रात भगवान महावीर की जन्मस्थली लछुआड़ में जैन श्वेतांबर सोसाइटी द्वारा संचालित गौशाले से प्रबंधक ओम तिवारी, उसके बेटे अंगद तिवारी समेत चार लोगों को अगवा कर लिया. अपराधियों ने तीन को छोड़ दिया, लेकिन लछुआड़ निवासी प्रदीप सिंह की हत्या कर दी. शुक्रवार की सुबह उसकी लाश गांव […]
सिकंदरा (जमुई). अपराधियों ने गुरुवार की रात भगवान महावीर की जन्मस्थली लछुआड़ में जैन श्वेतांबर सोसाइटी द्वारा संचालित गौशाले से प्रबंधक ओम तिवारी, उसके बेटे अंगद तिवारी समेत चार लोगों को अगवा कर लिया. अपराधियों ने तीन को छोड़ दिया, लेकिन लछुआड़ निवासी प्रदीप सिंह की हत्या कर दी.
शुक्रवार की सुबह उसकी लाश गांव के बाहर मिली. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात भोज का आयोजन किया गया था. भोज के बाद सभी वहीं रुक गये. इसी बीच रात में आये अपराधियों ने चारों का अपहरण कर लिया. इसके बाद तीन को छोड़ दिया और एक की हत्या कर दी. एसडीपीओ नेसार अहमद शाह, थानाध्यक्ष विवेक भारती ने मौके पर पहुंच कर जांच की. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ लछुआड़ चौक को जाम कर दिया.