विवाहिता ने पति पर दहेज प्रताड़ना का लगाया आरोप
झाझा : थाना क्षेत्र के बाराजोर पंचायत अंतर्गत धोबियाकुरा गांव की कुरबान अंसारी की पुत्री सजनी खातून ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इस बाबत पीड़िता ने थाना में एक आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी आठ वर्ष पूर्व सिमुलतला थाना क्षेत्र के ब्रोंधिया गांव के […]
झाझा : थाना क्षेत्र के बाराजोर पंचायत अंतर्गत धोबियाकुरा गांव की कुरबान अंसारी की पुत्री सजनी खातून ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इस बाबत पीड़िता ने थाना में एक आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी आठ वर्ष पूर्व सिमुलतला थाना क्षेत्र के ब्रोंधिया गांव के सैबुल अंसारी के साथ मुसलिम रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ. कुछ दिनों तक सबकुछ ठीकठाक था. उसके बाद पति मारपीट करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने बताया कि पति प्रत्येक दिन शराब पीकर आता था तथा मारपीट करता था. साथ हो बोला कि एक लाख नकद व एक बाइक मायके से मांगकर लाओ तभी तुमको रखेंगे. जब मेरे मायके वालों ने असमर्थता जाहिर की तो ओर अधिक मारपीट करनी शुरू कर दी. डर के मारे मैं मायके चली आयी.
इसी बीच पता मुझे पता चला कि मेरे पति ने एक आदिवासी लड़की के साथ अवैध संबंध बना लिया है जिसे दह माह का गर्भ भी है. जब मैंने व मेरे मायके के लोगों छानबीन शुरू की तो वह उस लड़की के साथ दिल्ली भागने के लिये झाझा स्टेशन गया. जहां से सैबुल को मायके वालों के साथ मिलकर पकड़ा व थाना के हवाले कर दिया. इस बाबत पुलिस निरिक्षक सह थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि पीड़िता द्वारा आवेदन मिला है. पीड़िता के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.