एक की मौत, एक दर्जन आक्रांत
चिंताजनक . खैरा प्रखंड क्षेत्र की गोपालपुर पंचायत में मलेरिया का प्रकोप जमुई : अंतर्गत काश्मीर गांव में लोग बड़ी तेजी से मलेरिया की चपेट में आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार इस बीमारी से एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है व एक दर्जन से भी अधिक लोग आक्रांत हैं. यहां प्रतिदिन मलेरिया […]
चिंताजनक . खैरा प्रखंड क्षेत्र की गोपालपुर पंचायत में मलेरिया का प्रकोप
जमुई : अंतर्गत काश्मीर गांव में लोग बड़ी तेजी से मलेरिया की चपेट में आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार इस बीमारी से एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है व एक दर्जन से भी अधिक लोग आक्रांत हैं. यहां प्रतिदिन मलेरिया का एक नया मामला सामने आ रहा है. बीमारी ने काश्मीर समेत ढाब, तिलकपुर व घटवारी गांव को भी अपने कब्जे में ले लिया है.
स्थिति यह हो गयी है कि इस बीमारी गांव के लगभग हर दूसरे घर में मलेरिया का मरीज देखा जा सकता है. बुधवार सुबह काश्मीर गांव में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक शंकर पंडित को तीन दिन पहले इस बीमारी ने अपनी चपेट में लिया व उचित इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि करीब पांच-छह दिन से शंकर तेज बुखार से पीड़ित था. उसके परिवार के तीन लोग अभी भी इस बीमारी की चपेट में हैं. उसका बेटा बबलू कुमार,
पोता मंजित, एक आठ वर्षीय पोती ममता कुमारी फिलवक्त बुखार से जूझ रही है.
उसकी स्थिति बहुत ही नाजुक बनी हुई है. साथ ही ढाब गांव के छोटन मांझी, घटवारी गांव के धरम राय का बेटा सुभाष व दीपक सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग इस बीमारी से आक्रांत हैं. इस बाबत ग्रामीणों में अब इस बीमारी का खौफ बसने लगा है जो उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता था. बताते चलें कि उक्त सभी गांव प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में आता है जिस कारण इन्हें उचित
स्वास्थ्य व सफाई की व्यवस्था मुहैया नहीं हो पाता है.
ढाब, तिलकपुर व घटवारी गांव के लोग भी चपेट में
कहते हैं पदाधिकारी
इस बाबत प्रभारी सिविल सर्जन डा सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी मिलते ही उक्त गांव में मेडिकल टीम को भेजा गया है. बीते बुधवार को एक व्यक्ति की मौत के बाबत खैरा स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से जानकारी मिली है कि उक्त व्यक्ति हृदय रोग से पीड़ित था. मलेरिया बीमारी से किसी का मौत नहीं हुई है. उक्त क्षेत्र में बीमार लोगों की जांच-पड़ताल को लेकर शुक्रवार को पुन: चिकित्सकों का दल को भेजा जायेगा. चिकित्सकों का दल बीमारी पर रोक लगायेगा.
नहीं हुआ डीडीटी
का छिड़काव
गुलाबी देवी, चनिया देवी, बबीता देवी, फुलिया देवी, रामा देवी, मुंद्रिका देवी, भरत पंडित सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों का गांव मलेरिया प्रभावित क्षेत्र है. बरसात के दिनों में मच्छर का प्रकोप काफी बढ़ जाने से लोग इस बीमारी के चपेट में आ जाते हैं. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अबतक डीडीटी या ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण गांव के लोग कुंआ का पानी पीने को विवश हैं. गांव में जगह-जगह जलजमाव व गंदगी भी जानलेवा साबित हो रहा है.