इआरओ सुधारेगा वोटर कार्ड की गड़बड़ी

जमुई : इआरओ नेट के लांच होने से अब मतदाता सूची में व्याप्त सारी गड़बड़ी को दूर कर लिया जायेगा व अब सभी लोगों के पास मात्र एक ही मतदाता पहचान पत्र होगा. मतदाता पहचान पत्र में व्याप्त त्रुटि को दूर करने के लिए दिये गये आवेदन पर तय समय सीमा के अंदर कार्रवाई नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 5:29 AM

जमुई : इआरओ नेट के लांच होने से अब मतदाता सूची में व्याप्त सारी गड़बड़ी को दूर कर लिया जायेगा व अब सभी लोगों के पास मात्र एक ही मतदाता पहचान पत्र होगा. मतदाता पहचान पत्र में व्याप्त त्रुटि को दूर करने के लिए दिये गये आवेदन पर तय समय सीमा के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर यह स्वत: जन शिकायत में तब्दील हो जायेगा व इसकी सूचना मुख्य निर्वाच आयुक्त से लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों के पास स्वत: पहुंच जायेगी.

यह जानकारी जिलाधिकारी डा कौशल किशोर ने प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि अब लोगों को यह आजादी होगी कि लोग अपना मतदाता पहचान पत्र संख्या में बदलाव किये बिना ही लोग आवश्यकतानुसार एक विधानसभा क्षेत्र से नाम हटाकर दूसरे विधानसभा क्षेत्र में जोड़ सकेंगे. अब लोग अपने मतदान केंद्र को भी गूगल मैप के माध्यम से पता चल सकेंगे. पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 76 प्रतिशत व शहरी क्षेत्र के 65 प्रतिशत लोगों का आधार कार्ड सीडिंग किया जा चुका है.

ईआरओ नेट के माध्यम से सभी लोगों का डाटा एक जगह जमा हो जायेगा व ईआरओ से लेकर बीएलओ तक एक जगह पर रखा गया है व इसके माध्यम से एक स्वस्थ निर्वाचक सूची बनाया जायेगा. तथा एक परिवार के सभी सदस्यों का नाम एक ही मतदान केंद्र पर होगा.

एनभीएसपी पोर्टल के द्वारा आवेदक अपने आवेदन के निष्पादन की स्थिति की जानकारी ले सकेंगे. 1 जुलाई से 31 जुलाई तक कुल चारो विधानसभा क्षेत्र में 16559 लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा चुका है व 8762 लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version