झाझा के डीएसपी को फिर मिली धमकी

झाझा/जमुई : एसडीपीओ विनोद रावत को नवीन केडियार नामक व्यक्ति ने अपने को नक्सली बताते हुए उपेंद्र दास प्रकरण मामले में धमकी दी है. इस बाबत एसडीपीओ ने झाझा थाने में एक आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि सरकारी मोबाइल संख्या 9470001399 पर रात के 12 बजे 7995804602 से फोन आया कि मैं नवीन केडियार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 8:18 PM

झाझा/जमुई : एसडीपीओ विनोद रावत को नवीन केडियार नामक व्यक्ति ने अपने को नक्सली बताते हुए उपेंद्र दास प्रकरण मामले में धमकी दी है. इस बाबत एसडीपीओ ने झाझा थाने में एक आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि सरकारी मोबाइल संख्या 9470001399 पर रात के 12 बजे 7995804602 से फोन आया कि मैं नवीन केडियार बोल रहा हूं. उपेंद्र पर किया गया केस उठा लो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. फोन करनेवाले ने डीएसपी को बताया कि उपेंद्र दास का सबंध मुंबई के बड़े-बड़े डॉन व नक्सलियों से है. केस नहीं उठाओगे, तो अंजाम बुरा होगा. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने बताया कि डीएसपी द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version