60 किलो विस्फोटक जब्त, नक्सली समेत कई गिरफ्तार
झाझा : सीआरपीएफ 215 व झाझा पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान में 60 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ कई नक्सली को गिरफ्तार किया है. इसमें एक की पहचान रंजीत कुमार बरनवाल, उर्फ मोनू बरनवाल उर्फ विकास बरनवाल के रूप में की गयी है. इसके अलावे कई और लोगों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया […]
झाझा : सीआरपीएफ 215 व झाझा पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान में 60 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ कई नक्सली को गिरफ्तार किया है. इसमें एक की पहचान रंजीत कुमार बरनवाल, उर्फ मोनू बरनवाल उर्फ विकास बरनवाल के रूप में की गयी है. इसके अलावे कई और लोगों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.
60 किलो विस्फोटक…
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नारगंजो के माणिक बथान में बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से नक्सलियों की बैठक हो रही है. तभी पुलिसकर्मियों ने जंगल को घेरते हुए सर्च अभियान चलाया. इसमें कई संदिग्ध लोगों को पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि नक्सली संगठन के बड़े नेता भागने में सफल रहे.
पुलिस उन लोगों को थाने लाकर लगातार पूछताछ कर रही है. इसमें से एक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के गढ़ी के दरिमा गांव के रंजीत कुमार बरनवाल उर्फ मोनू बरनवाल उर्फ विकास बरनवाल के रूप में हुई है. शेष संदिग्ध से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस ने घटना की पुष्टि नहीं की है.