पर्चा फेंक मृत युवक को बताया पुलिस का मुखबिर युवक को मारी गयी चार गोली
झाझा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय धबठिया के प्रभारी उपेंद्र कुमार ने रंगदारी का मामला दर्ज कराया है. अपराधियों ने घर में घुस कर मारपीट की व दो लाख रुपये रंगदारी मांगी है. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. कहा कि बीते 28 अगस्त की रात […]
झाझा : उत्क्रमित मध्य विद्यालय धबठिया के प्रभारी उपेंद्र कुमार ने रंगदारी का मामला दर्ज कराया है. अपराधियों ने घर में घुस कर मारपीट की व दो लाख रुपये रंगदारी मांगी है. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. कहा कि बीते 28 अगस्त की रात लगभग 12 बजे 6-7 की संख्या में अपराधी मेरे घर पर आया व अपशब्द बोलते हुए
स्कूल के प्रभारी…
मारपीट करने लगा. अपराधियों ने इस दौरान मेरी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी. मुझे अपने कब्जे में लेते हुए घर से बाहर ले जाकर हाथ-पैर बांध कर कहा कि विद्यालय का भवन बना रहे हो. इसके लिये हमलोगों को दो लाख रुपये बतौर रंगदारी दो. उन्होंने बताया कि अपराधियों में एक व्यक्ति ने कहा कि मेरा नाम प्रकाश यादव है. यदि पुलिस के पास जाओगे या ज्यादा काबिल बनोगे तो जान से मार देंगे. शिक्षक ने बताया कि अपराधियों ने इसके पूर्व भी हमें रंगदारी के एवज में जाने मारने की धमकी दी थी. घटना के दिन से ही हमलोग काफी दहशत में हैं. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने बताया कि मामले को लेकर छानबीन किया जा रहा है.