जमुई : कहते हैं विभाग के अधिकारी जनता की सेवा के लिए बहाल होते हैं परंतु इन दिनों जिले में बिजली विभाग के अधिकारी एक अलग ही दुनिया में जी रहे हैं. जहां आम लोगों को तुच्छ नजर से देखा जाता है. आलम यह है कि यहां कब बिजली गायब हो जाये कुछ कह नहीं जा सकता. एक ओर जहां सरकार सूबे में अनवरत बिजली व्यवस्था बहाल करने की बात कहती है. वहीं दूसरी और विभागीय कमजोरी के कारण लोगों को पाषाण युग की तरफ लौटना पड़ता है.
अब इसे विभागीय कमजोरी कहें या अधिकारियों की लापरवाही, इसका दंश जिले वासियों को झेलना पड़ रहा है. जिले में बिजली विभाग के ढुलमुल रवैया के कारण स्थिति इतनी वीभत्स हो जाती है कि लोगों को लालटेन और मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ता है.