profilePicture

तीन दर्जन योजनाओं को दी गयी स्वीकृति

जमुई : सांसद चिराग पासवान जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों के विकास के लिए दृढ संकल्पित हैं और इसी क्रम में उनके द्वारा एकमुश्त तीन दर्जन से अधिक योजनाओं की स्वीकृति जमुई विधानसभा क्षेत्र के जमुई व बरहट, सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के खैरा प्रखंड क्षेत्र और अलीगंज एवं सिकंदरा प्रखंड, झाझा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 3:51 AM

जमुई : सांसद चिराग पासवान जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों के विकास के लिए दृढ संकल्पित हैं और इसी क्रम में उनके द्वारा एकमुश्त तीन दर्जन से अधिक योजनाओं की स्वीकृति जमुई विधानसभा क्षेत्र के जमुई व बरहट, सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के खैरा प्रखंड क्षेत्र और अलीगंज एवं सिकंदरा प्रखंड, झाझा विधानसभा क्षेत्र के गिद्धौर, झाझा, लक्ष्मीपुर प्रखंड व चकाई विधानसभा क्षेत्र के चकाई व सोनो प्रखंड में दी गयी है.

उक्त जानकारी लोजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि जमुई नगर के वार्ड नंबर 6 के बिहारी मुहल्ला में चंडी स्थान से सतगामा सीमा तक पीसीसी सड़क का निर्माण, महिसौड़ी मुहल्ला में नाला, स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए भवन निर्माण, पुरानी बाजार में सामुदायिक भवन का निर्माण, जमुई रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म से मेन रोड तक सड़क निर्माण, मलयपुर उच्च विद्यालय की घेराबंदी, मलयपुर में छठ घाट का निर्माण ,
डाढा गांव के वार्ड नंबर 2 में सामुदायिक भवन का निर्माण, मलयपुर पंचायत के नगदेवा टोला में पंकज सिंह और नवल सिंह के घर के समीप एक एक चापाकल लगाने की भी स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसके अलावे सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के सिकंदरा प्रखंड के सिकंदरा पंचायत में कुशवाहा भवन के समीप सामुदायिक भवन का निर्माण, सिकंदरा प्रखंड के पाठकचक पंचायत में काली स्थान के समीप छतदार चबूतरा का निर्माण, अलीगंज प्रखंड में कोदवरिया कचहरी के समीप सामुदायिक भवन का निर्माण,
खैरा प्रखंड के मांगोबंदर पश्चिम टोला में सामुदायिक भवन, घनबेरिया के राजा पोखर में छठ घाट, खैरा प्रखंड के हरनी गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र के समीप सामुदायिक भवन, नीमनवादा गांव के वार्ड नंबर 6 में छठ घाट का निर्माण, खैरा प्रखंड के सगदाहा और मंझियानी में सामुदायिक भवन का निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. मौके पर जिलाध्यक्ष मो. मोतीउल्लाह, दलित सेना जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान, युवा प्रदेश महासचिव राष्ट्रदीप सिंह, छात्र जिलाध्यक्ष राहुल रंजन, महिला जिलाध्यक्ष चंद्रा देवी, लोजपा नेता श्याम सुंदर पासवान, बखौरी पासवान, अरुण कुमार सिंह, बनारसी यादव, बिमल कुमार वर्मा, दिलीप कुमार सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version