10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार चार लोगों में दो नक्सली, भेजा जेल

लक्ष्मीपुर (जमुई) : थाना क्षेत्र के योगिया गांव के तीन एवं अदबरिया गांव के एक कुल चार लोगों को पिछले रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनमें से दो नक्सली निकला दोनों के पास से पुलिस ने एक एक केन बम डेटोनेटर तथा बिजली का तार बरामद किया जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया […]

लक्ष्मीपुर (जमुई) : थाना क्षेत्र के योगिया गांव के तीन एवं अदबरिया गांव के एक कुल चार लोगों को पिछले रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

इनमें से दो नक्सली निकला दोनों के पास से पुलिस ने एक एक केन बम डेटोनेटर तथा बिजली का तार बरामद किया जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया दो को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. जेल भेजे गये दोनों नक्सली थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव में बीते 28 मई के रात में एयरटेल के टावर जलाने में शामिल था, उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि चोरमारा भीम बांध के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति हो रही है.
एसपी के नेतृत्व में की गयी थी छापेमारी
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के नेतृत्व में एस एस बी 16 बटालियन, एसटीएफ जमुई सीआरपीएफ 215 एवं 131 तथा लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस के साथ एक टीम बनाकर निकली जिसमें पुलिस अधीक्षक के अलावे एसएसबी 16 बटालियन के उप कमांडेंट जसबीर सिंह सहायक कमांडेंट संतोष कुमार सीआरपीएफ 215 बटालियन के सहायक कमांडेंट हरबिंदर सिंह 131बटालियन के सहायक कमांडेंट नीलकमल एसटीएफ के पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सभी अपने अपने पुलिस बल के साथ ज्योही चोरमारा जंगल में पहुचीं त्योंहीं पुलिस को देखते ही कुछ लोगों को भागते देखा गया भाग रहे दो व्यक्ति को पुलिस ने घेर कर पकड़
लिया कुछ लोग भागने में सफल रहे पकड़े गये दोनों का जब नाम पता पूछा गया, तो एक ने अपना नाम प्रगाण मरांडी साकिन अदबरिया थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई दूसरे ने अपना नाम रामस्वरूप यादव साकिन योगिया थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई बताया तलाशी के दौरान दोनों के पास से पांच-पांच लीटर का एक एक केन बम एक-एक डेटोनेटर तथा पच्चीस पच्चीस मीटर बिजली का तार बरामद किया गया. जो भागने में सफल रहे उसका नाम पता पूछा गया तो उनमें दो का नाम बताया एक का नाम अर्जुन कोड़ा दूसरे का नाम बालेश्वर कोड़ा बताया अन्य को नहीं पहचाने की बात बताया आगे उसने बताया कि हमलों पुलिसकर्मियों पर हमला करने को लेकर एकत्रित हो रहे थे
इसके अलावे दोनों ने अन्य नक्सली घटना में भी शामिल होने की भी बात को बताया जिसमें बरहट थाना अंतर्गत कुन्दरहाल्ट को जलाने तथा लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत आनंदपुर गांव में लगे मोबाइल टावर को जलाने में शामिल था दोनों को नक्सली बारदात करने आदि को लेकर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. अन्य दो ब्यक्ति अजय मरांडी उर्फ सुबोध मरांडी एवं सहदेव यादव साकिन योगिया को पुलिस ने शक पर लौटते वक्त रास्ते मे गिरफ्तार किया था उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें