हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर की मौत

असरगंज : असरगंज थाना चौक के समीप बिजली का पोल गाड़ने के क्रम में हाइटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत गयी. जबकि बुरी तरह जख्मी मजदूर का इलाज भागलपुर में चल रहा है. यह घटना तब हुई जब मजदूर बिना शटडाउन लिये ही 11 हजार हाइटेंशन तार के नीचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 4:36 AM

असरगंज : असरगंज थाना चौक के समीप बिजली का पोल गाड़ने के क्रम में हाइटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत गयी. जबकि बुरी तरह जख्मी मजदूर का इलाज भागलपुर में चल रहा है. यह घटना तब हुई जब मजदूर बिना शटडाउन लिये ही 11 हजार हाइटेंशन तार के नीचे पोल गाड़ रहा था. गुरुवार को थाना चौक के समीप तारापुर थाना के रंणगांव निवासी मजदूर अमरजीत कुमार एवं देवगांव निवासी सुभाष पासवान पोल गाड़ रहा था.

पोल खड़ा करने के दौरान 11 हजार हाई टेंशन तार में जाकर सट गया. जिसके कारण पोल में करंट प्रवाहित हो गया. करंट लगने से दोनों मजदूर बुरी तरह घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही असरगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज ले गये. जहां दोनों का प्राथमिकी उपचार किया. चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.

भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही अमरजीत कुमार की मौत हो गयी. जबकि दूसरे का इलाज भागलपुर में चल रहा है. इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अपने अनुसार जांच कर कार्रवाई करेंगी. इधर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version