मरीज के परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा

जमुई : सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने आये मरीज के परिजनों ने शुक्रवार को हो-हंगामा किया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि अस्पताल प्रशासन मरीजों को इलाज को लेकर सजगता से कार्य नहीं करती है. हो-हंगामा कर रही मरीज और उसके परिजनों में सोनी कुमारी, स्मृति कुमारी, सत्या कुमारी, शशांक कुमार, राम कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 5:05 AM

जमुई : सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने आये मरीज के परिजनों ने शुक्रवार को हो-हंगामा किया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि अस्पताल प्रशासन मरीजों को इलाज को लेकर सजगता से कार्य नहीं करती है. हो-हंगामा कर रही मरीज और उसके परिजनों में सोनी कुमारी, स्मृति कुमारी, सत्या कुमारी, शशांक कुमार, राम कुमार, रामदेव पासवान, चमरू दास, उर्मिला देवी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि हम लोग पर्ची लेकर घंटों से कतारबद्ध है. लेकिन हमारे मरीज की बारी नहीं आ पायी है

. कुछ बिचौलिया प्रवृत्ति के लोग लगातार अपने मरीज को अंदर ले जाकर हमलोगों को परेशान कर रहा है और इसे देखने वाला कोई नहीं है. सरकार तरह-तरह के माध्यम से अस्पताल में इलाज करवाने को लेकर लगातार प्रेरित तो अवश्य करती है. लेकिन व्यवस्था के नाम पर कुछ खास नहीं प्रतीत हो रहा है. लोगों का कहना था कि इमरजेंसी तथा ओपीडी में एक ही चिकित्सक की ड्यूटी रहने के कारण भी परेशानी में वृद्धि होती है.

गार्ड की कमी
अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था के संचालन में अपना अहम भागीदारी निभाने वाले सुरक्षा गार्ड की कमी मरीज को खलने लगी है. लोगों ने बताया कि सुरक्षा गार्ड के नहीं रहने से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो रहा है. बताते चलें कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फाल्कन नामक एजेंसी के द्वारा अस्पताल को आठ गार्ड दिया गया. जो ओपीडी, इमरजेंसी, महिला वार्ड, प्रसव कक्ष, शल्य कक्ष में तैनात रहता था.

Next Article

Exit mobile version