दुष्कर्म मामले को ले प्राथमिकी दर्ज
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म मामला में पीड़िता के पिता ने सदर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पीड़ित पिता ने बताया कि सोमवार रात्रि गांव का ही महेश साव का बेटा राकेश कुमार घर में घुस आया व उनकी बेटी […]
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म मामला में पीड़िता के पिता ने सदर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पीड़ित पिता ने बताया कि सोमवार रात्रि गांव का ही महेश साव का बेटा राकेश कुमार घर में घुस आया व उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. जब उनकी बेटी ने विरोध करते हुए हो-हल्ला मचाने लगी तो आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और राकेश को पकड़ लिया. लोगों ने उसे पुलिस को सौंपने की बात कही,
लेकिन पंचायत समिति ने इस मामले को लेकर पंचायत लगाने की बात कही. मंगलवार सुबह गांव के मुखिया सीताराम साह, महेंद्र साह, नरेश साह, रंजीत साह को पंचायत के लिए बुलायी गयी. जब हमने पंचायत के समक्ष इस बात को रखी तो पंचायत के लोगों ने उल्टे हमपर ही 31 हजार रुपया जुर्माना लगा दिया. जब हमने कहा कि जुर्माना कहां से दें और हमारी बेटी से शादी कौन करेगा तब उन्होंने पंचायत के सदस्यों ने कहा जहां जाना है जाओ. पंचायत के लोगों ने उक्त लड़के को भगा दिया. पीड़ित ने इसकी शिकायत करते हुए उचित न्याय दिलाने की मांग की है.